रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री डूंगरमल अग्रवाल ने संपन्न किया। झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
झंडोत्तोलन के पश्चात अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में प्रसाद रूप में केसरिया खीर एवं विविध मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को और अधिक आत्मीय बनाने के लिए देशभक्ति गीतों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने भाग लिया।ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में सदगुरु कृपा अपना घर आश्रम में निवास कर रहे निराश्रितों, दिव्यांगों, विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि वे भी इस राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी कर सकें।जिन्होंने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत वातावरण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।अंत में सबने मिलकर ‘वन्दे मातरम्’ के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर-ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल,अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, नंदकिशोर चौधरी, सुरेश चौधरी, मधु जाजोदिया, पुजारी अरविंद पांडे, पवन पोद्दार, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: