ब्लॉग खोजें

गया में पीएम मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, बिहार की सियासत में 'पाला बदलने' की अटकलें तेज


गया/पटना :
बिहार की सियासत में चुनावी साल के बीच पाला बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान गुरुवार को अचानक उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद दिखाई दिए।

कार्यक्रम में नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते नजर आए। एनडीए के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी के बीच इन दोनों विधायकों का मंच पर होना पूरे राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विभा देवी की मौजूदगी से तेज हुई चर्चा

विभा देवी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। राजबल्लभ यादव हाल ही में POCSO मामले में उम्रकैद की सजा से बरी हुए हैं। उनके बरी होने के बाद से ही सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि विभा देवी बीजेपी या एनडीए की ओर रुख कर सकती हैं। अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि नवादा सीट पर यादव वोट बैंक में सेंध लगाने और महिला नेतृत्व को आगे लाने की रणनीति के तहत बीजेपी उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

लंबे समय से नाराज चल रहे विधायक प्रकाश वीर

दूसरी ओर, रजौली से आरजेडी विधायक प्रकाश वीर पहले से ही पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव के हालिया नवादा दौरे में प्रकाश वीर की अनदेखी की गई थी और उनका टिकट कटने की चर्चा भी तेज थी। ऐसे में बीजेपी के मंच पर उनकी मौजूदगी इस बात का संकेत है कि वह किसी भी समय पाला बदल सकते हैं।

चुनावी गणित पर असर

बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आरजेडी दोनों ही दल अपने-अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे हैं। ऐसे में विपक्षी दल के विधायकों का एनडीए के मंच पर आना आने वाले दिनों में नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा करता है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि आरजेडी के भीतर नाराजगी और बगावत की आहट बीजेपी के लिए फायदे का सौदा हो सकती है। वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) को इससे बड़ा झटका लग सकता है।

आरजेडी में बढ़ी बेचैनी

इस घटनाक्रम के बाद आरजेडी खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि विभा देवी और प्रकाश वीर जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

आगे क्या?

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि गया का यह घटनाक्रम सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में और भी कई चौंकाने वाले पाला बदल देखने को मिल सकते हैं। बीजेपी जहां अपने मिशन "बिहार 2025" को लेकर विपक्षी खेमे में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है, वहीं आरजेडी को अपने विधायकों को संभालना बड़ी चुनौती होगी।

गया में पीएम मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, बिहार की सियासत में 'पाला बदलने' की अटकलें तेज गया में पीएम मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, बिहार की सियासत में 'पाला बदलने' की अटकलें तेज Reviewed by PSA Live News on 3:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.