139 लोगों ने करवाई आंखों की फ्री जाँच और 150 लोगों ने करवाया शुगर और बी पी का चेकअप
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : दुर्गियाना सेवा समिति की और से दुर्गियाना मंदिर शास्त्री नगर में नेत्र एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समिति के सचिव हन्नी नागपाल ने बताया कि शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर हिसार महापौर प्रवीण पोपली और वशिष्ट के तौर पर पार्षद भीम महाजन,पार्षद प्रतिनिधि सुनील वर्मा और मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा शामिल हुए। इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में गोविंद नर्सिंग होम के नेत्र विशेषज्ञ गुलशन मेहता व उनकी टीम ने सफेद मोतिया, काला मोतिया, भैंगापन एवं आँखों की अन्य बीमारियों की जाँच की और परामर्श दिया। समिति की और से मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में 250 से भी अधिक मरीजों ने पहुंचकर चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में 139 मरीजों ने अपनी आंखे चेक करवाई और 150 लोगों ने शुगर और बी पी की जाँच फ्री में करवाई। शिविर में प्रियांशी शर्मा ( पी टी ) ने फिजियोथैरेपी सबंधित अपनी सेवाएं दी और 62 मरीजों ने फिजियोथैरेपी का भी लाभ उठाया। इस अवसर पर समिति के प्रधान सुभाष नागपाल ने जीवन में आंखों के महत्व बताते हुए कहा कि आँखें मनुष्य के जीवन का अहम अंग हैं। उन्होंने कहा कि आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। इस दौरान समिति के उप प्रधान ओम प्रकाश नाशा, सदस्य ओम प्रकाश असीजा, प्रियांश पपरेजा, अश्वनी शर्मा, दलीप शर्मा, जगदीश कुकरेजा, हंसराज चानना और पंडित लवली शर्मा, डॉ हेमंत आहूजा व इंद्रजीत चावला भी मौजूद रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
9:23:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: