ब्लॉग खोजें

रांची में मिथिला पंचांग कैलेंडर–2026 का भव्य विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर ने बांधा समां


 रांची। आज बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय प्रांगण में मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026 के भव्य विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के माननीय विधायक श्री सी. पी. सिंह जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, लोकभाषा मैथिली और बाबा विद्यापति की परंपरा को संरक्षित करने के लिए समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता मजबूत होती है।

समारोह में स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, विवेकानंद झा ‘बुबु जी’ और प्रसिद्ध मैथिल कवि श्री सियाराम झा ‘सारस’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मिथिला पंचांग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026 का विधिवत विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

सांस्कृतिक संध्या में लोकगीत और शिव नाचारी ने समां बांध दिया। श्री रमेश तिवारी, अश्विनी आनंद और श्री सियाराम झा ‘सारस’ ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। लोक-संस्कृति की रंगत से पूरा प्रांगण गूंज उठा।

समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा ने मिथिला वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा विद्यापति स्मारक समिति हर सुख-दुख में समाज के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक सेवा और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन (उद्घोषणा) श्री अजय झा ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री ज्ञानदेव झा ने प्रस्तुत किया।

शाम 4 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 से अधिक लोगों के बीच पूरी-सब्जी एवं बूंदिया का वितरण किया गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की सराहना की।

इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा, महासचिव श्री उदित नारायण ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के श्री अमरनाथ झा, श्री अजय झा, किशोर झा मालवीय, मृत्युंजय झा, राधेश्याम यादव वैध, मनोज झा, कृतेश झा, राजीव रंजन, पवन सोनी, जितेंद्र मिश्रा, राजेश झा, बिंदु झा, नेहा झा, संतोष मिश्रा, सुजीत झा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

समारोह ने यह संदेश दिया कि मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा, लोकभाषा और सामाजिक एकजुटता को आगे बढ़ाने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रांची में मिथिला पंचांग कैलेंडर–2026 का भव्य विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर ने बांधा समां रांची में मिथिला पंचांग कैलेंडर–2026 का भव्य विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर ने बांधा समां Reviewed by PSA Live News on 8:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.