ब्लॉग खोजें

सरकार को हरियाणा में जगह-जगह धर्मशाला व स्कूल बनाने के लिए अग्रवाल समाज को जमीन देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन जी ने अपना सारा जीवन गरीबों व जरूरतमंद की सेवा में लगा दिया- बजरंग गर्ग



हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
महाराजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर बरवाला में भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा व महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर नाटक का कार्यक्रम योग आश्रम बरवाला में किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग, मंत्री रणबीर गंगवा जी के बेटे संदीप गंगवा व वशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाजसेवी मुकेश मित्तल, विनोद बंसल, सुरेश सिंगला, सज्जन मित्तल, मनीष मित्तल थे। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को हरियाणा में जगह-जगह धर्मशाला व स्कूल बनाने के लिए अग्रवाल समाज को जमीन देनी चाहिए। बरवाला में स्कूल व धर्मशाला की सख्त जरूरत है अगर सरकार बरवाला में अग्रवाल समाज को जमीन देती है तो समाज तुरंत करोड़ों रुपए लगाकर बहुत सुंदर धर्मशाला व स्कूल बनाने का काम करेगी। स्कूल में बच्चों के लिए हर प्रकार की मूलभूत सुविधा दी जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा देश व प्रदेश के कौने-कौने में धर्मशाला, स्कूल, गौशाला मेडिकल कॉलेज, मंदिर आदि बना कर जनता की सेवा की जा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने अपना सारा जीवन गरीबों व जरूरतमंद की सेवा में लगा दिया। महाराजा अग्रसेन जी द्वारा गरीबों की मदद करने पशु बलि बंद करने के कारण ही माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा महाराजा अग्रसेन जी पर थी और आज भी महाराजा अग्रसेन जी के कारण माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पूरी तरह अग्रवाल समाज पर बना हुआ है। माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया था कि मेरा अग्रकुल में हमेशा वास रहेगा इसलिए माता लक्ष्मी जी को अग्रवाल समाज कुलदेवी माता लक्ष्मी जी मानता है। मंत्री गंगवा जी के बेटे संदीप गंगवा ने कहा कि अग्रवाल समाज पूरी तरह से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है। अग्रवाल समाज 36 बिरादरियों को साथ लेकर सबके बारे में अच्छी सोच रखता है। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान बजरंग जैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को मेले में बरवाला से हजारों व्यक्तियों को आने का आह्वान किया। जयंती में महाराजा अग्रसेन जी रूप में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल विराज मान थे कार्यक्रम का मंच संचालक सुरेंद्र गोयल ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र गोयल, राकेश मित्तल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, पूर्व पार्षद रामकेश बंसल, ईश्वर लोहिया, रमेश सिंगला , ईश्वर लोहिया, अशोक बंसल, रमेश सिंगला, जय भगवान बंसल, राधेश्याम सिंगला, मुनिश गुप्ता, साधूराम लोहिया, नरेश मित्तल,  नरेश गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सरकार को हरियाणा में जगह-जगह धर्मशाला व स्कूल बनाने के लिए अग्रवाल समाज को जमीन देनी चाहिए- बजरंग गर्ग सरकार को हरियाणा में जगह-जगह धर्मशाला व स्कूल बनाने के लिए अग्रवाल समाज को जमीन देनी चाहिए- बजरंग गर्ग Reviewed by PSA Live News on 9:02:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.