रांची। 18 जनवरी रविवार को दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में पवित्रतम् माघ मास कृष्णपक्ष के परम पापनाशक , पुण्यवर्द्धक और पितरों को सद्गिति प्रदान करनेवाली दुर्लभ मौनी अमावस्या तिथि में भगवान् रमापति श्रीमन्नारायण का भोग , मोक्ष और भक्ति के साधनरूप पांचरात्र आगम शास्त्र में बताये विधान के अंतर्गत ब्रह्ममुहूर्त के उत्तम वेला में तिरूवाराधना संपादन हुआ । इसके बाद भवरोग को मिटानेवाला , पाप ,ताप ,संताप को भस्मीभूत कर देनेवाला एवं श्रीभगवान को तत्काल सम्मोहित कर लेने वाला वेद ,उपनिषद और श्रीमद् वेदान्तदेशिक स्वामी द्वारा विरचित स्तोत्रों से स्तवन किया । कायिक, वाचिक और मानसिक आदि दुःखों का अपहरण करनेवाला साधन नक्षत्र,कुंभ एवं कर्पूर की बाती से आरती हरण भगवान् श्रीपद्मावती वल्लभ भगवान् का महाआरती किया ।फिर भगवान् को अग्नि मुद्रा, सुरभि मुद्रा और ग्रास मुद्रा आदि से संरक्षित कर घंटा और घड़ियाल का नाद करते हुए गुरान्न खीर का भोग लगा और दर्शनार्थ भागवतों में बाँटा गया ।इसके बाद
पल्लाण्डु,शातुमोरा,और तदियाराधन के साथ ही साथ शठारी एवं तीर्थ प्रसाद बँटा ।
अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने आज के अनुष्ठान को विधिवत् संपन्न कराया ।
मंदिर संचालन समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम अवतार नरसरिया अनूप अग्रवाल प्रदीप नरसरिया अनूप अग्रवाल महावीर प्रसाद नरसरिया गौरीशंकर साबू रंजन सिंह ओमप्रकाश गाड़ोदिया सुशील लोहिया सुशील गाड़ोदिया राजेश सुलतानिया प्रभाष मित्तल आदि की भूमिका रही।
स्नान- दान की मौनी अमावस्या पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर की विशेष पूजा की गयी
Reviewed by PSA Live News
on
5:03:00 am
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
5:03:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: