ब्लॉग खोजें

राँची में 18 जनवरी को होगा ‘मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026’ का भव्य लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाभंडारा भी


राँची।
बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026 का लोकार्पण समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

यह लोकार्पण समारोह 18 जनवरी 2026, रविवार को RIT बिल्डिंग, कचहरी चौक, राँची में संपन्न होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी जनजाति आयोग, भारत सरकार की सचिव डॉ. आशा लकड़ा उपस्थित रहेंगी। साथ ही साथ माननीय विधायक श्री सी.पी. सिंह, श्री नवीन जायसवाल, श्री मथुरा प्रसाद महतो, श्रीमती दीपिका सिंह पाण्डेय, श्री संजीव विजयवर्गीय सहित मिथिला समाज एवं “मैथिल हमर परिवार” के कई गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रहने की संभावना है।

समिति के अनुसार पंचांग विमोचन समारोह को सांस्कृतिक रंग देने के लिए प्रसिद्ध लोकगायक रमेश तिवारी एवं उनकी संपूर्ण टीम अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे, जो मिथिला की लोक-सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम उपरान्त शाम 4 बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें पारंपरिक मिथिला व्यंजनों का स्वाद सभी श्रोतागण और आमंत्रित अतिथि ले सकेंगे।

आज की बैठक में अध्यक्ष श्री जयन्त झा के साथ मृत्युंजय झा, वैद्य मनोज झा, उदित नारायण ठाकुर, नितेश सिंह, संतोष मिश्रा, पंकज रॉय, राधेश्याम यादव, ज्ञानदेव झा, हेमन्त झा, आशु झा, राजीव रंजन, राजेश झा, पवन झा, अश्वनी आनंद, पूर्णेंदु ठाकुर आदि सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।

उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा द्वारा दी गई।

राँची में 18 जनवरी को होगा ‘मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026’ का भव्य लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाभंडारा भी राँची में 18 जनवरी को होगा ‘मिथिला पंचांग सह कैलेंडर–2026’ का भव्य लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाभंडारा भी Reviewed by PSA Live News on 6:47:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.