ब्लॉग खोजें

NSUI की बैठक एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान में उमड़ा जनसैलाब – छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश



हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) की महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह गेट नं. 3, मॉडल टाऊन, काली देवी मंदिर चौक के समीप हांसी में जिलाध्यक्ष श्री बृजलाल बहबलपुरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और NSUI की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इसके बाद जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने अजय कुमार को पटका पहनाकर जवाहर कॉलेज का अध्यक्ष चुना।और छात्रों से  कहा कि NSUI आज युवाओं की सशक्त आवाज़ है और आने वाले समय में हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी और गांव-गांव तक NSUI को मज़बूत किया जाएगा।


बैठक के पश्चात ज़िला कांग्रेस कमेटी हिसार द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महिलाएँ, छात्र-छात्राएँ और आम जनता भारी संख्या में उमड़ी। हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर भाजपा सरकार की जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।


  इस अवसर पर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी हिसार के अध्यक्ष श्री बृजलाल बहबलपुरिया नेकहा कि भाजपा ने जनता के जनादेश का अपमान किया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लगातार प्रहार कर रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े होकर हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे। नेताओं ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में यह आंदोलन पूरे देश में जनांदोलन का रूप ले रहा है।


  उन्होंने आगे कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान का उद्देश्य केवल सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताना नहीं है बल्कि जनता को यह विश्वास दिलाना है कि लोकतंत्र में उनकी आवाज़ सबसे मज़बूत है। उन्होंने युवाओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस संघर्ष को गाँव-गाँव और गली-गली तक पहुँचाएँ।


कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी हिसार के अध्यक्ष श्री बृजलाल बहबलपुरिया ने सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हांसी से उठी यह आवाज़ अब प्रदेश और देशभर में गूंजेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा की तानाशाही नीतियों का मुकाबला करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य राजेश संदलाना,पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी , पूर्व टैक्स ट्रिब्यूनल सदस्य 

हरपाल बुरा महिला प्रदेश महासचिव डा० साक्षी चौधरी ,महिला ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून , महिला नेत्री गायत्री यादव, सुभाष बेरवाल,यूथ हल्का अध्यक्ष हांसी लोकेश कुमार,कांग्रेस नेता आनन्द जाखङ , एआईसीसी ट्रैनिंग कॉर्डिनेटर बसंत अहलावत कांग्रेस नेता राजेश कासनिया, रमेश गोदारा,युवा नेता मुकेस कासनिया, युवा नेता सुरेश पंघाल ,डॉ दलबीर भटोलिया, राजकुमार जांगड़ा, एस.सी.नेता सुरेश वाल्मीकि,  ज्योति खट्टर,महिला नेत्री नीलम देवी, संतोष आर्य, अंकित सिहाग आभा देवी, पवित्र, रमेश रोहिल्ला, चिराग सैनी श्याम सुंदर, महेंद्र सिंह घोडेला, रोहतास जांगड़ा,लोकेश खटीक ,मोहित,अजय,साहिल ठाकुर ,चिराग ,गोविंद, मनजीत पवार ,रिंकू ठाकुर, विक्रम, विशाल ,यश खटीक, अजय ,सुजल, समीर, ऋतिक सैनी, राहुल सैनी ,सागर भाटिया असलम, सुनील कुकरेजा ,रिंकू रहेजा, दीपक, सचिन मोर,बलजीत, नवीन ,जितेंद्र सहित सैकड़ो साथी मौजूद थे।

NSUI की बैठक एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान में उमड़ा जनसैलाब – छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश NSUI की बैठक एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान में उमड़ा जनसैलाब – छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश Reviewed by PSA Live News on 8:24:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.