रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक भागवत भास्कर परमहंस संत डा• श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज धनतेरस, रूप चौदस, छोटी दीपावली, काली पूजा,बड़ी दीपावली, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट एवं भाई दूज तक चलने वाले पांच दिवसीय हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार पर अपने शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करने दिनांक 11 अक्टूबर के दिन शनिवार को राँची पधार रहे है। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि गुरु सदानंद जी महाराज 11 अक्टूबर को हवाई मार्ग दिल्ली से चलकर सुबह 9 बजे तक राँची श्री कृष्ण प्रणामी राधा-कृष्ण सेवाधाम मंदिर पुंदाग स्थित सेवाधाम भवन पहुँचेंगें। सदानंद जी महाराज श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक भजन, सत्संग, प्रवचन से अमृत वर्षा का रसपान करायेंगे तथा भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। गुरुजी दोपहर 1:30 बजे राँची से पटना के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
स्वामी सदानंद जी महाराज का सत्संग 11 अक्टूबर को श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे
Reviewed by PSA Live News
on
11:45:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:45:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: