ब्लॉग खोजें

टाटीसिलवे में मचा हड़कंप : मिश्रा टोला के घर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत


रांची । 
रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित मिश्रा टोला में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के आंगन में करीब 10 से 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकल आया। घटना श्रीकांत मिश्रा के घर की है, जहाँ यह अजगर रेंगते हुए अचानक आंगन में पहुंच गया।

जैसे ही परिजनों की नजर इस विशाल सांप पर पड़ी, वे घबरा गए और घर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। देखते ही देखते आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, तो कुछ लोग अपने मोबाइल से अजगर का वीडियो बनाने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजगर का आकार इतना बड़ा था कि वह घर के एक कोने से दूसरे कोने तक फैला हुआ था। बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल बन गया। कुछ समय तक यह अजगर घर के आंगन में ही घूमता रहा और फिर धीरे-धीरे एक कोने में जाकर लिपट गया।

सूचना मिलते ही टाटीसिलवे थाना पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। विशेषज्ञों की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अजगर संभवतः आसपास के खेत या झाड़ीदार इलाके से भोजन की तलाश में गांव की बस्ती तक आ गया होगा। रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़कर जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा।

स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में छोटे जानवरों के गायब होने की घटनाएँ हो रही थीं, जिससे संदेह है कि यह वही अजगर हो सकता है।

श्रीकांत मिश्रा ने बताया —

“हम सब शाम के समय आंगन में बैठे थे, तभी देखा कि कुछ हिल रहा है। पहले लगा कोई पाइप पड़ा है, लेकिन जब उसने सिर उठाया तो हम सब डर गए। बच्चों को तुरंत घर के अंदर भेजा और बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया।”

इस घटना के बाद गांव में दहशत तो है, लेकिन साथ ही राहत भी कि अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे जंगली जीवों को देखकर घबराएँ नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके।

घटना ने ग्रामीणों को एक बार फिर यह एहसास कराया कि शहरी विस्तार और जंगलों की सीमाओं के बीच इंसान और वन्यजीवों का संपर्क बढ़ता जा रहा है।

टाटीसिलवे में मचा हड़कंप : मिश्रा टोला के घर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत टाटीसिलवे में मचा हड़कंप : मिश्रा टोला के घर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत Reviewed by PSA Live News on 5:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.