ब्लॉग खोजें

सिमडेगा में बड़ी रेल दुर्घटना टली : बानो थाना क्षेत्र के कनारावां रेलवे केबिन के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होने से बचा


सिमडेगा । 
सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र स्थित कनारावां रेलवे उतरी केबिन के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजकर 13 मिनट पर एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। राउरकेला से रांची की ओर जा रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिससे रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में ट्रेन के 10 डिब्बे बेपटरी हो गए, जबकि 3 से 4 बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रेन कनारावां स्टेशन को पार कर कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि अचानक तेज आवाज के साथ झटके महसूस हुए। ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पिछले हिस्से के कई डिब्बे पटरी से उतर चुके थे। दुर्घटना के बाद मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और कुछ ट्रैक के किनारे जा गिरे।

सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के दोनों ओर ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ और कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने भी घटनास्थल को घेर लिया और सुरक्षा घेरा बना दिया ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे। भारी क्रेन और तकनीकी दल को रांची और चक्रधरपुर से रवाना किया गया है ताकि पटरी से उतरे डिब्बों को हटाया जा सके और ट्रैक को दुरुस्त किया जा सके।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि पटरी में तकनीकी खराबी या ट्रैक पर अत्यधिक दबाव के कारण यह हादसा हुआ होगा। हालांकि, सटीक कारणों की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई है।

एसडीपीओ बानो ने बताया —

“सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे की टीम मौके पर काम कर रही है। दोपहर तक ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी और शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद है।”

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके जैसी आवाज सुनी थी, जिसके बाद धुएं का गुबार उठता देखा गया। ग्रामीणों ने रेलवे टीम की मदद करते हुए घटनास्थल के आसपास से मलबा हटाने में सहयोग किया।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घटनास्थल के आसपास भीड़ न लगाएँ।

दुर्घटना के कारण राउरकेला–रांची रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन आंशिक रूप से बाधित है। रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनों को संचालित करने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि रेलवे संरचना के नियमित निरीक्षण और रखरखाव की कितनी महत्ता है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर ट्रेन यात्री होती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

सिमडेगा में बड़ी रेल दुर्घटना टली : बानो थाना क्षेत्र के कनारावां रेलवे केबिन के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होने से बचा सिमडेगा में बड़ी रेल दुर्घटना टली : बानो थाना क्षेत्र के कनारावां रेलवे केबिन के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होने से बचा Reviewed by PSA Live News on 5:09:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.