ब्लॉग खोजें

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्ति और उत्साह का संगम — 175वां श्री श्याम भंडारा भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न

दीपों की आभा में गूंजे “जय खाटूनरेश” के स्वर, हजारों भक्तों ने प्राप्त किया महाप्रसाद — दीपावली पर बाबा श्याम का श्रृंगार बेंगलुरु के गुलाबों से होगा विशेष आकर्षण का केंद्र


रांची। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित 175वां श्री श्याम भंडारा भव्य श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा हरमू रोड “जय खाटूनरेश” के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ भक्ति गीतों और “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच-रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी” के मधुर स्वरों के बीच हुआ। भक्तों ने सामूहिक रूप से भोग अर्पण कर बाबा श्याम जी से आशीर्वाद की प्रार्थना की।

भक्ति, भोग और सेवा का अद्भुत संगम

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, बलवंत लाल सुमन, कुमारी नीलमणि, और सुतीक्ष्ण सुमन ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया।
भोग अर्पण में खाटूनरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी और गुरुजनों को विधि-विधान से प्रसाद अर्पित किया गया। तत्पश्चात इस महाभोग को विशाल भंडारे में सम्मिलित किया गया।

मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। भोग लगने के पश्चात प्रसाद वितरण का शुभारंभ श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच किया गया।

भंडारे में परोसा गया पारंपरिक प्रसाद

इस विशेष अवसर पर भंडारे में भक्तों के लिए अजवाइन कचौड़ी, आलू-कद्दू-लौकी मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, खीर और चूरमा का प्रसाद तैयार किया गया था। मंदिर के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में प्रसाद की पूरी तैयारी शुद्धता और परंपरा के अनुसार की गई थी।

हर भंडारे की परंपरा के अनुसार, इस बार भी मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा और मंदिर के सहयोगी रांची गौशाला में जाकर गौमाता को प्रसाद अर्पित कर भोग की पूर्णता का संकल्प पूरा किया।

करीब 2500 से अधिक भक्तों ने भक्ति भावना से ओतप्रोत वातावरण में महाप्रसाद ग्रहण किया।

दीपावली पर बेंगलुरु के गुलाबों से सजेगा बाबा श्याम का दिव्य दरबार

मंडल ने घोषणा की कि दीपावली के शुभ अवसर पर बाबा श्याम का श्रृंगार विशेष रूप से बेंगलुरु से मंगाए गए गुलाबों से किया जाएगा। इन रंग-बिरंगे गुलाबों से बाबा का दरबार अलौकिक आभा से जगमगा उठेगा।
रजत सिंहासन पर विराजमान बाबा श्याम जी इस अवसर पर भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे।

श्रृंगार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 5:30 बजे मंगला आरती और श्रृंगार आरती के उपरांत सुबह 11:00 बजे तक मंदिर के पट दर्शनार्थ खुले रहेंगे, इसके बाद शाम 5:30 बजे से ही दर्शन सुलभ होंगे।

मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान और कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक बाबा का महास्नान अनुष्ठान किया जाएगा।
इस अनुष्ठान में रूह गुलाब से मसाज, पंचामृत स्नान, नवीन पोशाक धारण, तिलक और श्रृंगार की विधियां संपन्न होंगी।

संध्या 6 बजे से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आरंभ होगा, जो देर रात्रि तक चलेगा।
मंडल महामंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया —

“साल में केवल इसी दिन बाबा श्याम का महास्नान और तिलक श्रृंगार दोनों एक साथ किए जाते हैं। इस दिन सभी श्याम प्रेमी बाबा के चौखट पर दीप प्रज्जवलन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।”

मंदिर सजावट और भक्त सेवा की विशेष व्यवस्था

मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, पुष्प सज्जा और कलात्मक श्रृंगार से सुसज्जित किया जा रहा है। कोलकाता से आए कुशल कारीगर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार और गर्भगृह की सजावट में विशेष डिज़ाइन तैयार करेंगे।
एक भक्त परिवार द्वारा नवीन पोशाक और श्रृंगार सेवा निवेदित की गई है, वहीं सुरेश धरणीधरका अपने परिवार के साथ लड्डू प्रसाद भोग सेवा अर्पित करेंगे।

सेवा भावना और सहभागिता से सजी मंडल की टीम

इस आयोजन में मंडल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें मुख्य रूप से —
श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां, मनोज खेतान, विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, राजेश ढांढनिया, अनुज मोदी, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत आदि शामिल थे।

मंडल महामंत्री गौरव अग्रवाल ने सभी भक्तों से अपील की कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर बाबा श्याम के दिव्य श्रृंगार और दीप महोत्सव में अवश्य सहभागी बनें और बाबा के दरबार में उपस्थित होकर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करें।

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्ति और उत्साह का संगम — 175वां श्री श्याम भंडारा भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्ति और उत्साह का संगम — 175वां श्री श्याम भंडारा भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न Reviewed by PSA Live News on 5:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.