ब्लॉग खोजें

गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड में 20 अक्टूबर को विशेष दीवान और शुक्राना समागम

उल्हासनगर और श्री हजूर साहिब यात्रा की सफल पूर्णता पर सुबह शुक्राना दीवान, रात को दीपावली एवं बंदी छोड़ दिवस पर विशेष दीवान का आयोजन


राँची।
गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड, राँची में इस वर्ष बंदी छोड़ दिवस (दीपावली) और उल्हासनगर व श्री हजूर साहिब यात्रा की सफल पूर्णता के उपलक्ष में रविवार, 20 अक्टूबर को दो विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सत्संग सभा के सचिव सुरेश मिढा ने बताया कि यह आयोजन गुरु घर की कृपा और संगत के प्रेम से प्रेरित है। उन्होंने समस्त साध संगत से आग्रह किया है कि वे इन दोनों दीवानों में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें और वाहेगुरु का शुक्राना अदा करें।

सुबह का शुक्राना समागम — श्री सुखमनी साहिब जी के 51 सामूहिक पाठ

20 अक्टूबर, रविवार की सुबह 4:45 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा परिसर में विशेष शुक्राना दीवान सजाया जाएगा।
यह दीवान हाल ही में सम्पन्न उल्हासनगर और श्री हजूर साहिब यात्रा की कुशल संपूर्णता की खुशी में आयोजित किया जा रहा है।

इस समागम में यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालु श्री सुखमनी साहिब जी के 51 सामूहिक पाठ करेंगे और वाहेगुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार व्यक्त करेंगे।

दीवान के समापन के उपरांत सभा की ओर से चाय-नाश्ते का लंगर भी चलाया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु भाग लेंगे।

शाम का विशेष दीवान — बंदी छोड़ दिवस और दीपावली का संगम

उसी दिन शाम को, 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक बंदी छोड़ दिवस और दीपावली के उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया जाएगा।
इस दीवान में प्रसिद्ध हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा गुरबाणी कीर्तन और शबद गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में श्री आनंद साहिब जी का पाठ, अरदास, हुकुमनामा और प्रशाद वितरण के पश्चात दीवान की समाप्ति रात 10:45 बजे होगी।

सभा के सचिव सुरेश मिढा ने कहा —

“दीपावली और बंदी छोड़ दिवस का यह संगम सिख इतिहास और मानवता की आज़ादी की भावना का प्रतीक है। सभी संगतजन इस अवसर पर दीवान में हाजिरी भरकर अपने परिवारों सहित गुरु कृपा प्राप्त करें।”

24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी प्रभात फेरी

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 24 अक्टूबर, गुरुवार से प्रभात फेरी की शुरुआत होगी।
यह प्रभात फेरी रोज़ाना सुबह 5:30 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करेगी और सुबह 8:00 बजे गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन और अरदास के साथ समाप्त होगी।

3 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन और विशाल दीवान

प्रकाश पर्व के मुख्य आयोजन के रूप में 3 नवंबर, रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित बिड़ला मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

इस दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिड़ला मैदान में विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा, जिसमें 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

दोपहर 3:00 बजे नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो कृष्णा नगर कॉलोनी से निकलकर मेट्रो गली, रातू रोड, न्यू मार्केट, प्यादा टोली, गांधी चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स और रोस्पा टॉवर होते हुए लाला लाजपत राय चौक से मुड़कर पी.पी. कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में रात 9:00 बजे समाप्त होगा।

नगर कीर्तन में पुष्पों से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पाँच निशानचियों और पाँच प्यारों की अगुवाई में नगर भ्रमण कराया जाएगा।

गुरुपर्व की तैयारियाँ जोरों पर

सत्संग सभा ने बताया कि प्रकाश पर्व और नगर कीर्तन को लेकर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रतिदिन सभा परिसर में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण की जा सकें — चाहे वह लंगर प्रबंधन हो, नगर कीर्तन मार्ग की सजावट हो, या सुरक्षा व्यवस्था।

सभा ने संगत और नगर प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह पर्व भक्ति, सेवा और एकता का प्रतीक बने — यही गुरु नानक देव जी के उपदेशों का सार है।

गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड में 20 अक्टूबर को विशेष दीवान और शुक्राना समागम गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड में 20 अक्टूबर को विशेष दीवान और शुक्राना समागम Reviewed by PSA Live News on 6:23:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.