ब्लॉग खोजें

बरवाला में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा — गुरुनानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में मची हड़कंप

डीटीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई, भोली-भाली जनता को सचेत रहने की अपील


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा)। 
बरवाला उपमंडल में जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध निर्माण और कॉलोनाइजेशन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बरवाला स्थित गुरुनानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पीले पंजे का प्रयोग किया। लगभग 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस अवैध निर्माण को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त किया गया।

कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता अमन, पटवारी शमशेर सहित पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

 प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप

बरवाला में नगर योजनाकार विभाग की इस सख्त कार्रवाई के बाद अवैध कॉलोनाइजरों और भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कई कॉलोनाइजर जिन्होंने बिना स्वीकृति के कॉलोनी काट रखी थी, अब भूमिगत होने लगे हैं।
डीटीपी दिनेश कुमार ने बताया कि ये अवैध कॉलोनाइजर भोली-भाली जनता को झूठे सपने दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई को ठग लेते हैं। वे बिना किसी अनुमोदन या लाइसेंस के भूमि का टुकड़ा-टुकड़ा बेच देते हैं, जिससे बाद में गरीब और मध्यम वर्गीय खरीदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

 गरीबों की पूंजी पर चोट, प्रशासन ने दी चेतावनी

दिनेश कुमार ने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि लोग जीवन भर की कमाई इन अवैध कॉलोनियों में लगा देते हैं और बाद में जब प्रशासन कार्रवाई करता है, तो न तो उन्हें जमीन मिलती है और न पैसा वापस। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के निवेश से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कॉलोनी नगर योजनाकार विभाग से स्वीकृत है या नहीं।

 जनता से की अपील — "अवैध कॉलोनाइजरों की तुरंत करें शिकायत"

डीटीपी दिनेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,
"अगर किसी क्षेत्र में कोई व्यक्ति अवैध रूप से कॉलोनी काटने या बेचने का कार्य कर रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला नगर योजनाकार कार्यालय को दें। इससे न केवल धोखाधड़ी पर रोक लगेगी बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई भी सुरक्षित रहेगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि विभाग ऐसे अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य साफ है — “अवैध कॉलोनियों पर पूर्ण नियंत्रण और वैध विकास को प्रोत्साहन।”

 बरवाला में लगातार जारी है अभियान

यह कार्रवाई प्रशासन की उस श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें पिछले कुछ महीनों से हिसार जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध कॉलोनियों, अवैध निर्माणों और गैरकानूनी व्यावसायिक परिसरों पर कार्रवाई की जा रही है। बरवाला क्षेत्र में गुरुनानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अवैध निर्माणों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। जो लोग अभी भी बिना अनुमति के कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं, उन्हें जल्द चेत जाना चाहिए।

बरवाला में की गई यह कार्रवाई प्रशासन के उस दृढ़ संकल्प का प्रतीक है जिसमें अवैध निर्माण, भूमाफिया गतिविधियों और फर्जी कॉलोनाइजेशन पर रोक लगाने का संदेश स्पष्ट है। नगर योजनाकार विभाग की इस मुहिम से जहां लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, वहीं यह भी सुनिश्चित होगा कि भविष्य में कोई भोला नागरिक अवैध कॉलोनाइजरों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई न गंवाए।

बरवाला में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा — गुरुनानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में मची हड़कंप बरवाला में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा — गुरुनानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में मची हड़कंप Reviewed by PSA Live News on 11:25:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.