रातू पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गोली लगने से घायल — दो अन्य दबोचे गए, बड़ी वारदात टली
रांची, संवाददाता। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य अपराधियों को मौके से भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए रिम्स (RIMS) भेज दिया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर रातू पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को घायल कर दबोच लिया, जबकि अन्य दो को मौके से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी रांची और ग्रामीण एसपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे अभियान की कमान अपने हाथों में ली। देर रात तक इलाके में पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस के अनुसार, राहुल दुबे गिरोह पर रांची, लातेहार, और लोहरदगा जिलों में कई लूट, रंगदारी, हत्या और हथियार कारोबार से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में यह गिरोह फिर से सक्रिय होने लगा था और खलारी क्षेत्र में किसी कारोबारी से बड़ी वसूली या अपहरण की योजना बना रहा था।
एसएसपी रांची ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है और पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी पुलिस की चौकसी
घटना के बाद से आसपास के थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी गई है। खलारी, इटकी और रातू थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है ताकि गिरोह के बाकी सदस्य भाग न सकें।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और अभियान जारी रखने की मांग की है ताकि अपराध पर पूरी तरह लगाम लग सके।
“पुलिस की मुस्तैदी से आज एक बड़ी घटना टल गई है। जो अपराधी समाज में दहशत फैला रहे थे, उन्हें अब कानून के शिकंजे में लाया जा रहा है।”
— एसएसपी रांची
Reviewed by PSA Live News
on
1:48:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: