ब्लॉग खोजें

श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन बने प्रमोद सारस्वत


रांची। 
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा वर्तमान सत्र में प्रमोद सारस्वत को श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से चैम्बर भवन में आज उन्हें मनोनयन प्रमाणपत्र सौंपा।

इस अवसर पर श्री सारस्वत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे वर्षभर राज्य के व्यापारियों एवं उद्यमियों की श्रम एवं ईएसआईसी विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव एवं समस्याएँ साझा करें ताकि उन्हें विभागीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाया जा सके।

श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन बने प्रमोद सारस्वत श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन बने प्रमोद सारस्वत Reviewed by PSA Live News on 5:11:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.