ब्लॉग खोजें

भारतीय जनसंघ के प्रखर विचारक कैलाशपति मिश्र की जयंती पर रांची में श्रद्धांजलि समारोह, वरिष्ठ नेताओं ने किया माल्यार्पण


रांची।
भारतीय जनसंघ के वरिष्ठ नेता, विचारक और समाजसेवी कैलाशपति मिश्र जी की जयंती के अवसर पर आज राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष, और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कैलाशपति मिश्र जी के योगदान और उनके आदर्शों को नमन करते हुए उन्हें “जनसंघ का पुरुषार्थी योद्धा” बताया।

जनसेवा और राष्ट्रवाद के प्रतीक थे कैलाशपति मिश्र

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कैलाशपति मिश्र जी के जीवन और उनके राजनीतिक योगदान को याद किया। श्री आदित्य साहू ने कहा—

“कैलाशपति मिश्र जी भारतीय राजनीति में आदर्श और अनुशासन के प्रतीक थे। उन्होंने राष्ट्रवाद की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कैलाशपति मिश्र ने न केवल बिहार और झारखंड की राजनीति को दिशा दी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक नींव को भी मजबूत बनाया।

“उनका संपूर्ण जीवन समर्पण, सादगी और संगठन के लिए त्याग का उदाहरण रहा है,” उन्होंने कहा।

 श्रद्धांजलि के बीच राष्ट्रभाव का संदेश

बिरसा चौक स्थित कैलाशपति मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कैलाशपति मिश्र ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और युवा पीढ़ी को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी। उनके पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 आयोजन में अनेक गणमान्य उपस्थित

श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की सदस्याएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभी ने पुष्प अर्पित कर महान नेता को नमन किया।

पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि कैलाशपति मिश्र (1923–2012) भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे। वे बिहार के वित्त मंत्री और भारतीय राजनीति के वैचारिक आधार स्तंभों में से एक थे। सरल जीवन, उच्च विचार और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की उनकी सोच ने उन्हें “बिहार का भगत सिंह” की उपाधि दिलाई थी।

अंत में श्रद्धांजलि संदेश

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि वे कैलाशपति मिश्र जी के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहेंगे।

भारतीय जनसंघ के प्रखर विचारक कैलाशपति मिश्र की जयंती पर रांची में श्रद्धांजलि समारोह, वरिष्ठ नेताओं ने किया माल्यार्पण भारतीय जनसंघ के प्रखर विचारक कैलाशपति मिश्र की जयंती पर रांची में श्रद्धांजलि समारोह, वरिष्ठ नेताओं ने किया माल्यार्पण Reviewed by PSA Live News on 3:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.