ब्लॉग खोजें

विजय दशमी पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में भव्य शस्त्र पूजन एवं धार्मिक आयोजन

नारी शक्ति को 151 तलवार का हुआ वितरण



रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में संत शिरोमणि परमहंस डॉ० सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एम. आर. एस. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग रांची में विजय दशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर एक भव्य एवं दिव्य धार्मिक आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें नगर के श्रद्धालुजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इस पावन अवसर पर पुजारी अरविंद पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूरे विधि विधान के साथ शस्त्र पूजन की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों की विशेष रूप से आराधना की गई। शास्त्रों के अनुसार शस्त्र पूजन आत्मबल, धर्म रक्षा और विजय के प्रतीक रूप में किया जाता है। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन जागरण का आयोजन हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। ट्रस्ट के भजन गायक सज्जन पाड़िया एवं उर्मिला पाड़िया द्वारा प्रभु श्रीराम, हनुमान जी, श्री कृष्ण एवं मां दुर्गे की भजनों एवं स्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एच.पी. नारायण थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में धर्म, सेवा और आत्मबल की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस शुभ अवसर पर नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 151 महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रतीकस्वरूप तलवारें वितरित की गईं। यह पहल समाज में नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में सराही गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने भी अपने विचार साझा करते हुए धर्म, सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कुशलता पूर्वक किया तथा उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में एकजुटता, आध्यात्मिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन देने वाला सिद्ध हुआ। ट्रस्ट का यह आयोजन आने वाले समय में समाज को धर्म, सेवा एवं सशक्तिकरण के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी महाभोग प्रसाद का भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर-साध्वी मीणा महाराज, साध्वी पूर्णा महाराज, प्रणामी मंदिर भिवानी के पुजारी दिलीप कुमार, डूंगरमल अग्रवाल पूरणमल सर्राफ,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,शिव भगवान अग्रवाल,नंदकिशोर चौधरी,विष्णु सोनी, सुरेश अग्रवाल, संजय सर्राफ,मधुसूदन जाजोदिया, अंजनी अग्रवाल, विश्वनाथ बागला, दीपक पोद्दार, अनिल बजाज, पवन पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, सुमन चौधरी, संतोष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, करुणा बागला,अंजू बजाज, अनीता अग्रवाल, पिंकी सिंह, आरव अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

विजय दशमी पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में भव्य शस्त्र पूजन एवं धार्मिक आयोजन विजय दशमी पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में भव्य शस्त्र पूजन एवं धार्मिक आयोजन Reviewed by PSA Live News on 8:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.