राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की सौजन्य भेंट, पुत्र के विवाह उपरांत "आशीर्वाद समारोह" में आमंत्रित किया
राँची । आज माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड राँची पहुँचे, जहाँ उन्होंने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात आत्मीयता और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री गंगवार ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित "आशीर्वाद समारोह" में सपरिवार सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को समारोह की तिथि, स्थान और आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि उनके परिवार के इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति उनके लिए विशेष सम्मान की बात होगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यपाल श्री गंगवार का हार्दिक स्वागत किया और उनके द्वारा दिया गया आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के पुत्र को विवाह की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ दीं, साथ ही उनके पूरे परिवार के सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “राज्यपाल महोदय के परिवार में यह प्रसन्नता का अवसर पूरे झारखंड के लिए भी हर्ष का विषय है। मैं उनके पुत्र को नवजीवन के इस नए अध्याय के लिए अपनी ओर से शुभेच्छा प्रेषित करता हूँ।”
भेंट के दौरान दोनों के बीच राज्य की समसामयिक स्थितियों, प्रशासनिक समन्वय एवं जनहित से जुड़ी प्राथमिकताओं पर भी संक्षिप्त बातचीत हुई।
इस मुलाकात को राज्य के संवैधानिक शीर्ष पदों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संवाद और आपसी सम्मान की एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
—
(PSA Live News | Ranchi Dastak | विशेष संवाददाता)
Reviewed by PSA Live News
on
6:07:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: