ब्लॉग खोजें

पंजाब की वैज्ञानिक ने बढ़ाया देश का मान


हरियाणा हिसार( राजेश सलूजा) । 
मोहाली ( इंस्टिट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी (INST), मोहाली की साइंटिस्ट-डी डॉ. दीपिका शर्मा ने कैंसर उपचार पर अपने अभिनव शोध के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्हें हाल ही में सियोल (दक्षिण कोरिया) में आयोजित इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ हाइपरथर्मिक ऑन्कोलॉजी (ICHO)-2025 में ‘बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।


यह प्रतिष्ठित सम्मेलन कोरियन सोसाइटी फॉर थर्मल मेडिसिन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. शर्मा अकेली भारतीय वैज्ञानिक के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने “मैग्नेटिक नैनोप्लेटफॉर्म्स फॉर क्लिनिकल ट्रांसलेशन: सीनर्जिस्टिक हाइपरथर्मिया, कीमो-डायनेमिक्स एंड इम्यून एक्टिवेशन इन कैंसर ट्रीटमेंट” विषय पर शोध प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से कैंसर उपचार को और अधिक प्रभावी बनाने के नए आयाम बताए।


पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की पूर्व छात्रा डॉ. शर्मा IACR, IAHOM और BRSI जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं। करीब 40 शोधपत्र और 18 एच-इंडेक्स के साथ वे देश की उभरती हुई युवा वैज्ञानिकों में गिनी जाती हैं।


INST मोहाली में उनका शोध कैंसर डायग्नोसिस और थेरेपी के नए रास्ते खोल रहा है—जिसमें टारगेटेड ड्रग डिलीवरी, हाइपरथर्मिया, जीन थेरेपी और फोटो-डायनामिक थेरेपी जैसे क्षेत्र शामिल हैं।


डॉ. शर्मा की यह उपलब्धि न केवल पंजाबी यूनिवर्सिटी और INST मोहाली, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

पंजाब की वैज्ञानिक ने बढ़ाया देश का मान पंजाब की वैज्ञानिक ने बढ़ाया देश का मान Reviewed by PSA Live News on 3:42:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.