ब्लॉग खोजें

रंभा एकादशी की रौशनी में नहाया विद्यानगर का शिव–हनुमान मंदिर

भक्ति, दीपों और श्रद्धा की छटा से जगमगाया पूरा परिसर — आस्था और प्रकाश का अद्भुत संगम


रांची।
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर मनाई जाने वाली रंभा एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम विद्यानगर स्थित शिव–हनुमान मंदिर भक्ति, आराधना और दीपों की अनुपम आभा से जगमगा उठा। पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और जब संध्या बेला में दीप प्रज्वलित हुए, तो पूरा मंदिर परिसर ऐसा आलोकित हो उठा मानो धरती पर दिव्य आकाश उतर आया हो।

विद्युत सज्जा ने बढ़ाई भक्ति की रौनक

इस बार की रंभा एकादशी पर मंदिर की विद्युत सज्जा और भव्य साज-सज्जा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक रंग-बिरंगी झालरों, चमकदार बल्बों और पुष्पमालाओं से सुसज्जित मंदिर का हर कोना दिव्यता बिखेर रहा था।
पूरी विद्युत सज्जा का कार्य स्थानीय इलेक्ट्रिशियन श्री राजेश्वर महतो के कुशल निर्देशन में संपन्न किया गया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंदिर की ऐसी अद्भुत रोशनी व्यवस्था की कि हनुमान जी और भगवान शिव के विग्रह पर पड़ती रंगीन रोशनी भक्तों को भक्ति में और गहराई तक डुबो देती रही।

मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री महावीर सिंह ने बताया कि आने वाले समय में किसी भी पर्व या धार्मिक आयोजन के दौरान प्रकाश व्यवस्था की कोई कमी न रहे, इसके लिए मंदिर परिसर में स्थायी विद्युत सज्जा की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा — “अब विद्यानगर का यह मंदिर हर त्योहार और पर्व पर पहले से अधिक भव्यता के साथ सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को दिव्य और शांत वातावरण मिल सके।”

भक्ति और आस्था का संगम 

रंभा एकादशी के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु पूरे दिन व्रत, पूजा और भक्ति में लीन रहे। शाम को जब दीप जलाए गए, तो ऐसा लगा जैसे प्रकाश स्वयं भगवान का आशीर्वाद बनकर उतर आया हो। श्रद्धालुओं ने दीपों से मंदिर परिसर को आलोकित करते हुए यह संदेश दिया कि — “अंधकार पर प्रकाश की, असत्य पर सत्य की सदा विजय होती रहे।” 

मंदिर के पुजारी श्री जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रंभा एकादशी पर व्रत रखने और भगवान विष्णु, शिव तथा हनुमान की आराधना करने से व्यक्ति को सांसारिक क्लेशों से मुक्ति और धार्मिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

भक्ति का पर्व बना विद्यानगर 

रंभा एकादशी की यह शुभ रात्रि विद्यानगर के शिव–हनुमान मंदिर को भक्ति, प्रकाश और आस्था के उत्सव में बदल गई। मंदिर की गूंजती आरती, झिलमिलाते दीप, गूंजते शंख और जयकारों के बीच भक्तों ने इस पवित्र एकादशी को प्रेम, श्रद्धा और प्रकाश का उत्सव बना दिया।

रंभा एकादशी की रौशनी में नहाया विद्यानगर का शिव–हनुमान मंदिर रंभा एकादशी की रौशनी में नहाया विद्यानगर का शिव–हनुमान मंदिर Reviewed by PSA Live News on 8:47:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.