रक्षा राज्य मंत्री ने किया स्थल का निरीक्षण, बोले– जनता की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता, गलत जगह पर हो रहा निर्माण
रांची। राजधानी रांची के लोहा सिंह मार्ग, आईटीआई बस स्टैंड के पीछे बनाए जा रहे कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर स्थानीय निवासियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इसी मुद्दे पर माननीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद श्री संजय सेठ स्वयं स्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “यह प्लांट घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में बनाना बिल्कुल अनुचित है। जनता की आवाज सुनी जाएगी, इस पर गंभीरता से विचार कर समाधान खोजा जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद थी। नागरिकों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि इस इलाके में पहले से ही सड़कें संकरी हैं, जिससे यातायात में पहले ही काफी दिक्कत होती है। यदि यहां कचरा प्रोसेसिंग प्लांट बनाया गया तो भारी वाहनों की आवाजाही से स्थिति और भी विकट हो जाएगी।
संजय सेठ ने मौके पर कहा,
“रिहायशी इलाके में इस तरह का प्लांट बनाना लोगों की सेहत और जीवन के लिए खतरनाक है। यहां रोज़ाना हजारों लोग गुजरते हैं, और सड़क इतनी संकरी है कि किसी भी आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाएगी। प्रदूषण, दुर्गंध और धूल से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।”
मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग से रोज़ाना पांच हजार से अधिक लोग गुजरते हैं, जबकि यह सड़क इटकी रोड और पंडरा रोड से सीधी जुड़ी हुई है, जिससे व्यावसायिक वाहनों का भी आवागमन होता है। ऐसे में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन न केवल असुविधा बढ़ाएगा बल्कि स्थानीय पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करेगा।
कुमुद झा, जो इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं, ने बताया कि “इस प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित कराने के लिए मोहल्लेवासी अब जनहित याचिका दायर करने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि निवासियों की मांग है कि इस स्थान पर कचरा प्लांट के बजाय सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र या मिनी चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाए, जिससे इलाके की जनता को सीधा लाभ मिले।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि प्लांट निर्माण को लेकर नगर निगम की ओर से जनता को कोई पूर्व सूचना या सार्वजनिक सहमति नहीं ली गई, जिससे नागरिकों में असंतोष व्याप्त है। लोगों ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास कार्य जनता की कीमत पर नहीं होना चाहिए।
संजय सेठ ने सभी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि वह इस विषय को उच्च स्तर पर उठाएंगे तथा प्रशासन से रिपोर्ट मांगकर जल्द ही ठोस निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सर्वोपरि हैं और कोई भी योजना तभी सार्थक होगी जब वह जनहित के अनुरूप हो।
मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे अपने मोहल्ले में इस तरह का प्रदूषण फैलाने वाला प्रोजेक्ट किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे।
Reviewed by PSA Live News
on
2:47:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: