ब्लॉग खोजें

गांधी जयंती पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची ने बापू को दी श्रद्धांजलि, वरीय अधिकारियों की रही उपस्थिति

 


राँची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर 02 अक्टूबर 2025 को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और सादगी के प्रतीक थे। उनका जीवन संदेश आज भी पूरे देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने और उन्हें व्यवहार में उतारने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री राकेश रंजन सहित कई गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हस्त शिल्प निदेशालय के श्री अमित कुमार, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सीईओ श्री राजीव रंजन, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती सुमन पाठक, अपर जिला दंडाधिकारी राँची श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री प्रवीण पुष्कर, पुलिस अधीक्षक शहर श्री पारस राणा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राकेश सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन दर्शन हमें सामाजिक समरसता, सत्यनिष्ठा और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम का वातावरण बेहद गरिमामय रहा और बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने राष्ट्रपिता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

गांधी जयंती पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची ने बापू को दी श्रद्धांजलि, वरीय अधिकारियों की रही उपस्थिति गांधी जयंती पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची ने बापू को दी श्रद्धांजलि, वरीय अधिकारियों की रही उपस्थिति Reviewed by PSA Live News on 9:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.