ब्लॉग खोजें

श्री श्याम मंदिर में भक्तिभाव और आस्था से गूंजा वातावरण — 177वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन



हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज का दिन पूर्णतः भक्ति, भाव और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर रहा।
श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित 177वें श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ में भक्तों की भारी उपस्थिति रही। मंदिर परिसर “अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दिन जानकी माता” जैसे भजनों, हनुमान जयकारों और घण्टानाद से गुंजायमान हो उठा।

मण्डल के निर्वतमान महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश ढानढनिया के निर्देशन में कार्यक्रम की समस्त पूजा-अर्चना एवं अखंड ज्योति के धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किए गए। इस दौरान श्री प्रशांत खेमका ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर पूजा की शुरुआत की और केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया। उन्होंने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की विधिवत पूजा कर पाठ वाचकों का चंदन-वंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य पाठ वाचक पं. मनीष सारस्वत एवं ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक और ढपली की मधुर ध्वनि पर श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात भक्तों के सामूहिक स्वर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ गूंज उठा। संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भक्तों को भक्ति-सागर में डुबो गया। बीच-बीच में भजनों के गायन ने वातावरण को और अधिक भावनात्मक एवं ऊर्जा से भर दिया।

पाठ के समापन के बाद पुनः श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ और भव्य महाआरती के साथ मंदिर परिसर “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” के जयघोषों से गूंज उठा। आरती के उपरांत सभी भक्तों को पवित्र प्रसाद वितरित किया गया।

भक्तिमय आयोजन में सेवा भावना से ओत-प्रोत कई श्रद्धालुओं ने सेवा अर्पित की —

  • श्री श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा दी,
  • श्रीमती पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा,
  • श्री मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा,
  • तथा श्री राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की।

पूरे कार्यक्रम का संचालन अत्यंत अनुशासित और भक्तिमय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका, महामंत्री श्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्री श्रवण ढानढनिया एवं श्री अशोक लड़िया, मंत्री श्री विष्णु चौधरी, उपमंत्री श्री प्रवीण सिंघानिया, साथ ही श्रद्धालु स्नेह पोद्दार, रिषभ कुमार, हर्ष कृष्णा, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

=============================
शनिवार, 08 नवंबर को होगा 177वां श्री श्याम भंडारा

मंडल की आगामी आध्यात्मिक योजना के तहत आने वाले शनिवार, 08 नवंबर 2025 को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 177वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन संध्या 5:00 बजे से आरंभ होगा। निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी धर्मप्रेमियों, भक्तों और नागरिकों से सपरिवार पधारकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने और भगवान श्री श्याम के दरबार में उपस्थित होने की विनम्र अपील की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी मंडल के महामंत्री श्री गौरव अग्रवाल ने दी और कहा कि —

“श्री श्याम मित्र मंडल का उद्देश्य समाज में भक्ति, सद्भाव और सेवा की भावना को सशक्त बनाना है। सुंदरकांड और श्याम भंडारा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम समाज में प्रेम, एकता और आध्यात्मिकता का संदेश फैलाना चाहते हैं।”

(रिपोर्ट : PSA Live News / Ranchi Dastak ब्यूरो, रांची)

श्री श्याम मंदिर में भक्तिभाव और आस्था से गूंजा वातावरण — 177वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन श्री श्याम मंदिर में भक्तिभाव और आस्था से गूंजा वातावरण — 177वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन Reviewed by PSA Live News on 6:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.