हिंदू जागरण मंच राँची महानगर को मिला नया संयोजक — कर्ण सिंह को मिली जिम्मेदारी, संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
राँची, 9 नवम्बर: वनवासी कल्याण केंद्र, राँची में आज हिंदू जागरण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के विस्तार, गतिविधियों की दिशा और आगामी योजनाओं पर विस्तृत विमर्श हुआ। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच राँची महानगर के नए संयोजक के रूप में कर्ण सिंह की घोषणा की गई।
बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठक (उत्तर पूर्व एवं पूर्व क्षेत्र) डॉ. सुमन जी ने की, जबकि प्रांत संयोजक श्री विक्रम शर्मा जी ने कर्ण सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर मंच के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य और प्रमुख बिंदु
बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, युवाओं की भूमिका, और समाज में हिंदू जागरण मंच की रचनात्मक उपस्थिति को सशक्त करने पर विशेष चर्चा हुई।
प्रमुख विषयों में शामिल रहे —
- रांची महानगर स्तर पर संगठन के विस्तार की रूपरेखा तैयार करना।
- युवाओं, छात्रों और महिला वर्ग में सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवादी चेतना का प्रसार।
- सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों तक पहुँच बनाना।
- वनवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के वक्तव्य
प्रांत संयोजक श्री विक्रम शर्मा ने कहा, “हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य केवल धार्मिक जागरण नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना है। संगठन युवाओं को समाज निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है।”
क्षेत्रीय संगठक डॉ. सुमन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंच की गतिविधियाँ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित हैं। उन्होंने नए संयोजक कर्ण सिंह को बधाई देते हुए कहा कि “राँची जैसे महत्त्वपूर्ण महानगर में संगठन को नई ऊर्जा, दिशा और नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।”
प्रांत सह संयोजक श्री मनोज सिंह एवं श्री रत्नेश कुमार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री अमरनाथ सरकार और श्री सुरेश प्रसाद साहू ने भी विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि संगठन समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाए।
नए संयोजक कर्ण सिंह की प्रतिक्रिया
नए नियुक्त संयोजक कर्ण सिंह ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गौरव और चुनौती दोनों है। उन्होंने कहा,
“मैं संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का पूरा प्रयास करूंगा। रांची महानगर हिंदू जागरण मंच की गतिविधियों का केंद्र बने, यही मेरा संकल्प है।”
उन्होंने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठनात्मक अनुशासन, सेवा भावना और समर्पण के साथ टीम वर्क के ज़रिए रांची महानगर में मंच की उपस्थिति और सशक्त की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता
बैठक में प्रांत सह संयोजक श्री मनोज सिंह, श्री रत्नेश कुमार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री अमरनाथ सरकार, श्री सुरेश प्रसाद साहू सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा सदस्य और स्वयंसेवक उपस्थित थे।
बैठक के अंत में नव-नियुक्त संयोजक कर्ण सिंह को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश
बैठक का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ। उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हिंदू जागरण मंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक जागरण, शिक्षा, सेवा और संगठन के कार्य को लेकर पहुँचेगा।
Reviewed by PSA Live News
on
7:45:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: