ब्लॉग खोजें

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वर्गीय नेमनारायण महतो को दी श्रद्धांजलि

अलारगो पहुंचे मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी व परिजनों से की मुलाकात, शोक संवेदना व्यक्त की



बोकारो, 2 नवम्बर: 
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड स्थित अलारगो गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पिता और पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी के ससुर स्वर्गीय नेमनारायण महतो के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय नेमनारायण महतो की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री बेबी देवी व परिजनों को दी सांत्वना

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी, उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों से मुलाकात की।
उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वर्गीय नेमनारायण महतो एक सम्मानित और समाजसेवी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने परिवार और समाज दोनों के प्रति अनुकरणीय कार्य किया।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत आत्मा की स्मृति सदैव समाज को प्रेरित करती रहेगी।
उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के योगदानों को भी याद करते हुए कहा कि महतो परिवार ने हमेशा जनता की सेवा और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है।

सरल, सौम्य और समाजसेवी व्यक्तित्व थे स्वर्गीय नेमनारायण महतो

ग्रामवासियों और परिजनों के अनुसार, स्वर्गीय नेमनारायण महतो अपने क्षेत्र में सरल स्वभाव, सामाजिक कार्यों में रुचि और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाते थे।
उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई थी।
ब्रह्मभोज कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का संवेदनापूर्ण वक्तव्य

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पण के बाद कहा —

“नेमनारायण महतो जी ने जीवनभर सादगी और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा की।
उन्होंने एक ऐसे परिवार का निर्माण किया जो सदैव जनता की भलाई के लिए समर्पित रहा।
मैं मरांग बुरु से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।”

विदित हो कि...

स्वर्गीय नेमनारायण महतो जी का निधन 21 अक्टूबर 2025 को हुआ था। वे पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पिता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती बेबी देवी के ससुर थे।
वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार, स्नेहीजन और जनसंपर्क से जुड़ा हुआ समाजिक जीवन छोड़ गए हैं।


रिपोर्ट : PSA Live News | संपादन : अशोक कुमार झा
(बोकारो ब्यूरो की विशेष रिपोर्ट)



मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वर्गीय नेमनारायण महतो को दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वर्गीय नेमनारायण महतो को दी श्रद्धांजलि Reviewed by PSA Live News on 5:57:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.