70 श्रेणियों में हर महीने पूरे देश से होते हैं नामांकन
रिपोर्ट : रजत शर्मा
जयपुर। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा यहां एक भव्य अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, वाणिज्य, टेक्नोलॉजी, कानून, सामाजिक सेवा और कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपनी-अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन करने वाले व्यक्तित्वों को फॉरएवर सुपर हीरो अवार्ड प्रदान किया गया।
अवार्ड प्राप्तकर्ताओं ने कहा कि यह सम्मान वाकई में “मान-सम्मान के असली अर्थ को सार्थक करता है” और उन्हें अपने क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
हर महीने 70 से अधिक श्रेणियों में होते हैं नामांकन
फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर एवं सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा हर महीने पूरे देश से 70 से अधिक विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली व्यक्तियों को नामांकित किया जाता है।
उन्होंने बताया—
- नामांकित व्यक्तियों को एक यूनिक आईडी दी जाती है,
- उनका नाम गूगल पर लिस्ट किया जाता है,
- इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है,
- और उनकी उपलब्धियों का रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहता है।
राजेश अग्रवाल के अनुसार, इन अवॉर्ड्स का मुख्य उद्देश्य उपलब्धियों को सम्मान देना, वैश्विक पहचान दिलाना, और लोगों को राष्ट्र निर्माण में और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
इन प्रतिभाओं को मिला फॉरएवर सुपर हीरो अवार्ड
कार्यक्रम में देशभर से आए कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सुपर हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख नाम हैं—
- गौरव सक्सेना (कानपुर)
- डॉ. पंकज पालीवाल (अलीगढ़)
- डॉ. मुकेश पंचोली (जयपुर)
- टी. सीथा राम शास्त्री (हैदराबाद)
- कार्तिक राजा कर्नन (सेलम ईस्ट)
- डॉ. चित्त रंजन बोरूआ (गुवाहाटी)
- हरी बालाजी वी.आर. (चेन्नई)
- राम दूआ (शेफ, लुधियाना)
- मोहित मित्तल (सिरसा)
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और पुरस्कार विजेताओं ने आयोजकों की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे मंच न केवल प्रतिभाओं को सम्मान देते हैं, बल्कि उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
6:16:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: