रांची। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में धनुर्मास पर्यन्त वैकुण्ठ एकादशी महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्रीधाम वृंदावन से पधारें जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज 02 जनवरी शुक्रवार को वृंदावन के लिये प्रस्थान किये । इसके पहले जगतगुरु श्रीस्वामीजी भगवान वैकुण्ठाधिपति श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर के महाभिषेक का दर्शन किया । महाराजश्री के हाथों ही संकल्प पूर्वक महाभिषेक का शुभारंभ हुआ। भगवान को दूध, दधि ,हल्दी ,चंदन, शहद केसरयुक्त जल , डाभयुक्त जल और गंगाजल आदि अनेक औषधिय द्रव्यों से महास्नान कराया गया । इसके बाद भगवान का श्रृंगार- अलंकार समर्पण करके नक्षत्र, कुंभ और कपूर से महा आरती की गयी । फिर पोंगल, खीर ,चटनी, फल और मेवा का बालभोग निवेदन हुआ। यह सभी अनुष्ठानिक क्रिया कलाप जगद्गुरु श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। तत्पश्चात श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
भगवान सर्वज्ञ हैं। भगवान सब जानते हैं। जब मनुष्य का भाग्योदय होता है तो वह मंदिर जाकर भगवान के अर्चावतार का दर्शन करता है। अर्चावतार भगवान का सबसे सुलभ अवतार है। जो भगवान अनंता - अनंत कोटि ब्रह्मांडों के नायक हैं। वे भगवान अर्चक के अधीन हो जाते हैं। अर्चक जैसे भोग लगाते हैं भगवान पा लेते हैं। अर्चक भगवान को ठंड से बचाने के लिए औषधि का भोग लगाते हैं। गर्म वस्त्र धारण करवाते हैं और समय से स्नान कराते हैं।
जगत के कल्याण के लिए जगत के अधीन होकर रहते हैं। गोदम्बाजी ने आलवार संतों के माध्यम से जीव - जगत को जीवन प्रदान किया है। आत्मा - परमात्मा का यथार्थ ज्ञान करवाया है। जीवात्मा भगवान के परतंत्र है। स्वयं को स्वतंत्र मानने से जीव का पतन हो जाता है।
इसके बाद महाराज श्री के साथ उनके सहयोगी श्री गोविंद दास जी और अन्य परिकर को मंत्रोंच्चारण पूर्वक माल्यार्पण करके एक स्वागत समारोह के साथ विदायी की गयी ।
आज महाभिषेक के यजमान श्री संजय चौधरी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता चौधरी राँची निवासी हुये । मंदिर के अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास ने मंत्रों के साथ अन्य उपचार -प्रत्युपचार पूर्वक सारे अनुष्ठानिक कार्यक्रम को विधिवत्त संपन्न कराया।
मुख्य रूप से मंदिर संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम अवतार नरसरिया श्री अनूप अग्रवाल किशन नरसरिया गौरी शंकर साबू मंजू लता साबू रंजन सिंह प्रभात मित्तल आनंद गिरि आदि की भूमिका रही।
Reviewed by PSA Live News
on
12:07:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: