रांची। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा अपर बाजार में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष पर निकाली जाने वाली भब्य और विशाल शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया मानद सचिव हैप्पी किगर ने पंज प्यारों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव पर संघ ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को लख-लख बधाइयां दी।
शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के बीच बिस्किट , पानी, प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर शोभायात्रा के स्वागत में मुख्य रूप से अध्यक्ष उमा शंकर कानोडिया,उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, महेश बजाज, विपुल जैन ,विक्रम जैन, विक्रम खेतावत ,प्रमोद सारस्वत विक्की जैन, अंचल किंगर, आशीष सिंघानिया, मनमोहन मोहता ,मुन्ना कुमार ,राजेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने शोभा यात्रा का किया स्वागत
 
        Reviewed by PSA Live News
        on 
        
7:13:00 pm
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by PSA Live News
        on 
        
7:13:00 pm
 
        Rating: 

कोई टिप्पणी नहीं: