ब्लॉग खोजें

प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को मिला डीजी रैंक में प्रमोशन


रांची : 
झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को डायरेक्टर जनरल (डीजी) रैंक में प्रोन्नति दे दी गई है। 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा लंबे समय से राज्य पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रही हैं। उनकी इस पदोन्नति के साथ अब झारखंड पुलिस में डीजी रैंक के कुल चार अधिकारी हो गए हैं।


तदाशा मिश्रा के साथ अब जिन अधिकारियों के पास डीजी रैंक है, उनमें अनिल पालटा, प्रशांत सिंह और मनविंदर सिंह भाटिया शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की यह टीम पुलिस प्रशासन में अनुभव, रणनीति और नेतृत्व को और मजबूत करेगी।


तदाशा मिश्रा को प्रोन्नति मिलने से माना जा रहा है कि इससे राज्य की कानून-व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी और पुलिस कार्य प्रणाली और अधिक प्रभावी होगी।

प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को मिला डीजी रैंक में प्रमोशन प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को मिला डीजी रैंक में प्रमोशन Reviewed by PSA Live News on 7:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.