ब्लॉग खोजें

आश्रम में सेवा की भावना प्रेरणादायी, समाज को बनाते हैं मजबूत: गोपाल शर्मा



रांची। 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांतीय प्रचारक गोपाल शर्मा तथा समाजसेवी एवं व्यवसायी पंकज पोद्दार ने श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग, रांची स्थित झारखंड के सबसे विशाल श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर एवं सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम का भ्रमण किया। उनके आगमन पर मंदिर परिसर में हार्दिक स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने दोनों अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर परिसर की भव्यता आध्यात्मिक शांति और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की। अतिथियों ने गर्भगृह में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के क्रम में गोपाल शर्मा एवं पंकज पोद्दार सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम में रह रहे दिव्यांग एवं निराश्रित जनों से मिलकर उनका हालचाल जाना। अतिथियों ने आश्रम द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं-निःशुल्क भोजन, आवास, उपचार, देखभाल एवं पुनर्वास प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां सेवा की जो भावना दिखाई देती है, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने ट्रस्ट सदस्यों एवं सेवकों के समर्पण को विशेष रूप से प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल तथा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं परित्यक्त लोगों के जीवन में नई उम्मीद जगाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से सहयोग और सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग बढ़ने से आश्रम की सेवाओं को और विस्तार दिया जा सकेगा।भ्रमण के उपरांत गोपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य ही समाज को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने ट्रस्ट को भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और अधिक से अधिक लोगों को इस सेवा से जुड़ने की प्रेरणा दी।

आश्रम में सेवा की भावना प्रेरणादायी, समाज को बनाते हैं मजबूत: गोपाल शर्मा आश्रम में सेवा की भावना प्रेरणादायी, समाज को बनाते हैं मजबूत: गोपाल शर्मा Reviewed by PSA Live News on 6:45:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.