रांची। सर्राफ भवन, काली मंदिर रोड स्थित मनोज सर्राफ के आवास पर आयोजित श्री धोली सती दादी महोत्सव का दिव्य एवं भव्य आयोजन मंगलवार को अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। पूरा परिसर दादी जी के जयकारों, मंत्रोच्चार, मंगल पाठ और सुमधुर भजनों से गूंज उठा। भक्तों की अत्यधिक उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की।
विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ
महोत्सव की शुरुआत मनोज सर्राफ एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला सर्राफ ने दादी जी की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार, अखंड ज्योत प्रज्वलन तथा भोग अर्पण के साथ की। दंपति ने परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
दादी जी का अद्भुत श्रृंगार बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के विशेष आकर्षणों में दादी जी का नयनाभिराम एवं अलौकिक श्रृंगार रहा। लाल-पीलें आभूषणों, चमचमाते परिधानों, सुगंधित पुष्पमालाओं, रजत कलशों और पारंपरिक सामग्री से सजे दादी जी का दिव्य रूप सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध करता रहा। दर्शन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति और अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।
छप्पन भोग और प्रसाद महोत्सव की भव्यता
श्रृंगार के उपरांत दादी जी को छप्पन भोग सहित विभिन्न फल, मेवे, मिठाइयाँ और पारंपरिक व्यंजन अर्पित किए गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान अखंड दीप ज्योत जलती रही, जिसे सुख, शक्ति और शुभफल का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया।
मंगल पाठ और भजन संध्या ने बांधा समा
महोत्सव का सबसे भावपूर्ण और आकर्षक आयोजन रहा मंगल पाठ एवं भजन संध्या, जिसमें श्री धोली सती दादी महिला समिति की प्रमुख सदस्य —
शशि सर्राफ, शारदा पोद्दार और सविता सर्राफ — ने अपनी मधुर एवं भक्ति-रस से भरी वाणी से वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया।
उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों—
“रंग बरसे दादी के दरबार में…”,
“मेरा हर दुख हर लेती मेरी धोली सती दादी…”,
“जय-जय धोली सती…”,
“मैया कर दो कृपा…”
— ने श्रद्धालुओं को भक्ति-भाव में डूबो दिया। कई भक्त तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों के बीच नृत्य करते हुए दादी जी के चरणों में नतमस्तक हो गए।
आस्था से जुड़े प्रेरक प्रसंगों ने बढ़ाया उत्साह
समिति की महिलाओं ने दादी जी की महिमा, उनके चमत्कारों और जनकल्याण से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को भी भक्तों के साथ साझा किया, जिन्हें सुनकर श्रद्धालुओं का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हो गया। महिलाएँ, युवा और वरिष्ठजन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने दादी जी से परिवारों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी जानकारी
कार्यक्रम में राम नारायण सर्राफ, गीता देवी सर्राफ, उर्मिला सर्राफ, शशि सर्राफ, मंजू सर्राफ, मधु सर्राफ, कान्ता सर्राफ, अनुराधा सर्राफ, करुणा बागला, संचिता सर्राफ, सुनीता सर्राफ, सविता सर्राफ, मनीषा सर्राफ, शारदा पोद्दार सहित बड़ी संख्या में दादी भक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी श्री धोली सती दादी प्रचार समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
मनोज सर्राफ परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि दादी जी की कृपा से यह आयोजन आगे भी समाज में भक्ति, एकता और सद्भाव का संदेश देता रहेगा।
Reviewed by PSA Live News
on
6:39:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: