तेलंगाना सीएम के हिंदू विरोधी बयान पर संजय सेठ का प्रहार – “कांग्रेस के ताबूत की आखिरी कील बनेगा हिंदू विरोध”
रांची। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने इस बयान को “हिंदुत्व पर सीधा प्रहार” बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
श्री सेठ ने कहा कि कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की विचारधारा में ही हिंदू-विरोध और राष्ट्र-विरोध घुला हुआ है, और समय-समय पर उसके नेताओं के बयान इस मानसिकता को प्रमाणित करते रहे हैं।
“कांग्रेस के डीएनए में है हिंदू विरोध और देशद्रोह” – संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला भी है।
उन्होंने कहा—
“हिंदू देवी-देवताओं पर ओछी टिप्पणी करके कांग्रेस ने फिर साबित किया है कि उसके डीएनए में हिंदू विरोध और देशद्रोह रचा-बसा है। राम को काल्पनिक बताने से लेकर रामसेतु का अस्तित्व नकारने तक, कांग्रेस ने हमेशा हिंदू आस्था का अपमान किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने “हिंदू आतंकवाद” जैसी काल्पनिक और राजनीतिक रूप से प्रेरित थ्योरी गढ़कर हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश की थी। अब वैसी ही मानसिकता की झलक रेवंत रेड्डी के बयान में दिख रही है।
“भारत माता की जय बोलने में भी आपत्ति, यह कैसी मानसिकता?”
रक्षा राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की हिंदू-विरोधी सोच अब चरम पर है।
उन्होंने कहा—
“कांग्रेस को राम का नाम लेने से समस्या है, हिंदू धर्म से समस्या है, हिंदू देवी-देवताओं से समस्या है, और तो और भारत माता की जय बोलने से भी समस्या है। ऐसे लोग देश की राजनीति करने और देशवासियों से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रखते।”
“कांग्रेस आज हिंदू विरोधियों और देशद्रोहियों का अड्डा”
संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खुले रूप से हिंदू विरोधियों का मंच बन चुकी है।
उन्होंने कहा—
“कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधियों और देशद्रोहियों का अड्डा बन चुकी है। इसलिए जनता हर चुनाव में उसे जमीन दिखा रही है। रावण की लंका की तरह कांग्रेस का अहंकार जलकर राख हो चुका है, बस जलती हुई रस्सी की तरह थोड़ा बहुत अकड़ बचा है।”
“हिंदू हैं, तभी कांग्रेस भी सुरक्षित है”
संजय सेठ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि इस देश में हिंदू हैं, तभी कांग्रेस और उसके नेता भी सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा—
“जो हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं करते, जो भारत माता से भी लगाव नहीं रखते, उन्हें देश की जनता मटियामेट करने में देर नहीं लगाएगी।”
“देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस का ताबूत तैयार”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और किसी भी कीमत पर देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं करेगा।
उन्होंने कहा—
“अब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को कदम-कदम पर ठोकर मिलेगी। कांग्रेस का यह कदम उसके ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है।”
राजनीतिक माहौल में उबाल
रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर बीजेपी पूरे देश में कांग्रेस पर हमलावर है, जबकि कांग्रेस बचाव की कोशिश करती दिख रही है।
कई राज्यों में हिंदू संगठनों ने भी इस बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।
संजय सेठ का बयान इस मुद्दे को और तूल दे रहा है और आने वाले दिनों में यह मामला राष्ट्रीय राजनीतिक बहस का बड़ा विषय बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं: