ब्लॉग खोजें

‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ : वीर बिरसा मुंडा की प्रेरणा से झारखण्ड के युवाओं का साइक्लोथॉन






रांची। 
झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार शनिवार को मोराबादी मैदान (बापू वाटिका के समीप) में आयोजित ‘वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन फेज–I’ के भव्य स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह आयोजन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची द्वारा एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड के निर्देशन में किया गया।

यह साइक्लोथॉन “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” विषय पर आधारित रहा, जिसका उद्देश्य धरती आबा वीर बिरसा मुंडा के साहस, संघर्ष और सामाजिक चेतना को युवाओं के बीच जीवंत बनाए रखना है। झारखण्ड के तीन ऐसे ऐतिहासिक स्थलों से, जो वीर बिरसा मुंडा के जीवन, आंदोलन और आदिवासी चेतना से गहराई से जुड़े रहे हैं, तीन एनसीसी दल साइक्लिंग करते हुए मोराबादी मैदान पहुँचे। कैडेटों के आगमन पर राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और उत्साह से भरा वातावरण देखने को मिला।

स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह साइक्लोथॉन केवल एक खेल गतिविधि नहीं, बल्कि झारखण्ड की युवा चेतना को दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक अभियान है। उन्होंने कहा—

“दिल्ली की ओर बढ़ने वाले ये सभी एनसीसी कैडेट झारखण्ड के गौरवदूत हैं। वे जहाँ भी जाएंगे, वहाँ हमारे राज्य की संस्कृति, अस्मिता, परंपराओं और वीर बिरसा मुंडा की अमर प्रेरणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि वीर बिरसा मुंडा का जीवन अन्याय, शोषण और दमन के खिलाफ संघर्ष की अमर गाथा है। आज का युवा जब उनके विचारों से जुड़ता है, तो उसमें नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रभावना स्वतः विकसित होती है। मंत्री ने इस पहल को राज्य की युवा शक्ति के उत्साह और अनुशासित राष्ट्रसेवा का सशक्त प्रतीक बताते हुए इसे झारखण्ड के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि करार दिया।

कार्यक्रम के उपरांत चयनित एनसीसी कैडेट साइकिल द्वारा नई दिल्ली की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा वीर बिरसा मुंडा के विचारों, आदिवासी स्वाभिमान और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को देश की राजधानी तक पहुँचाने का प्रतीक बनेगी। इस दौरान कैडेट विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए युवाओं और नागरिकों को सामाजिक एकता, स्वदेशी चेतना और राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम में एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। समूचा आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और वीर बिरसा मुंडा के विचारों से ओतप्रोत दिखाई दिया।

‘वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन’ न केवल अतीत की गौरवशाली विरासत को स्मरण करता है, बल्कि झारखण्ड के युवाओं को भविष्य के लिए संकल्पित करने वाला एक प्रेरणास्रोत अभियान बनकर उभरा है।

‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ : वीर बिरसा मुंडा की प्रेरणा से झारखण्ड के युवाओं का साइक्लोथॉन ‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ : वीर बिरसा मुंडा की प्रेरणा से झारखण्ड के युवाओं का साइक्लोथॉन Reviewed by PSA Live News on 12:56:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.