ब्लॉग खोजें

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाजसेवी सूरज झंडई हुए सम्मानित


रांची।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान और मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रक्तवीर एवं समाजसेवी सूरज झंडई को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह समारोह श्रद्धानंद रोड स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंधु तिर्की तथा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ़ ने झारखंड के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट मानवीय सेवाएं देकर एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है। सम्मान स्वरूप चयनित समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान किए गए।

समारोह के दौरान गुरुनानक सेवक जत्था, रांची से जुड़े रक्तवीर सूरज झंडई को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने, जरूरतमंदों की सेवा करने तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मानवीय कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने स्वयं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर अंगवस्त्र ओढ़ाया और उनके योगदान की सराहना की।

सूरज झंडई के इस सम्मान पर सिख समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर देखी गई। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा, सचिव सुरेश मिड्ढा, मनीष मिड्ढा, गुरु नानक भवन कमेटी के अध्यक्ष प्रेम मिड्ढा, सचिव नरेश पपनेजा, गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष रमेश गिरधर, सचिव अश्विनी सुखीजा सहित गुरु नानक सेवक जत्था के करण अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिड्ढा, अमन डावरा, ऋषभ शर्मा, पंकज मिड्ढा, पवनजीत सिंह खत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

वक्ताओं ने कहा कि सूरज झंडई जैसे समाजसेवी युवाओं की सक्रियता समाज में मानवता, आपसी भाईचारे और सेवा की भावना को मजबूत करती है। रक्तदान जैसे जीवनरक्षक कार्यों में उनका योगदान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण भी है।

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाजसेवी सूरज झंडई हुए सम्मानित विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाजसेवी सूरज झंडई हुए सम्मानित Reviewed by PSA Live News on 7:01:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.