श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर छठे दिन निकली भव्य प्रभात फेरी
रांची। “वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी, कलगियां वाले गोबिंद सिंह जी…” और “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के गगनभेदी जयघोषों के बीच श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा शनिवार 20 दिसंबर को छठे दिन भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस प्रभात फेरी में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरुवाणी से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
सुबह ठीक 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी ने कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। फेरी प्रताप तलेजा, नरेश पपनेजा, गुरदीप सिंह मल्होत्रा, प्रवीण काठपाल, भगवान दास मुंजाल, वेद प्रकाश मिढा, सुदेश मिढा, दिलीप सिंह, प्रणय पपनेजा, कुलदीप सिंह बेदी, प्रताप अरोड़ा, पप्पू भंडुला, राज कौर काठपाल, जीतू अरोड़ा, बसंत काठपाल, मनोहर लाल जसूजा एवं सरदार गुरमीत सिंह की गलियों से होकर गुरु कृपा रेसिडेंसी एवं वैष्णवी अपार्टमेंट पहुँची। इसके पश्चात प्रकाश गिरधर, गुलशन मुंजाल और सोनू खुराना के फ्लैट होते हुए हरबिंदर सिंह बेदी तथा दीन दयाल काठपालिया की गली से वापस गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पर सुबह 8 बजे प्रभात फेरी का समापन हुआ।
प्रभात फेरी के दौरान कीर्तन मंडली के सुंदर लाल मिढा, इंदर मिढा, सुरजीत मुंजाल, पीयूष मिढा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, मीताली तेहरी, गूंज काठपाल, ममता थरेजा, नीतू किंगर, मंजीत कौर एवं बबीता पपनेजा ने
“गुरु बिन अवर नहीं मैं थाओ, अन दिन जपो गुर गुर नाओ…”,
“वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी, कलगियां वाले गोबिंद सिंह जी…”
और
“तहीं परकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो…”
जैसे भावपूर्ण शबदों का गायन कर साध संगत को गुरुवाणी से जोड़े रखा।
फेरी के मार्ग में विभिन्न चौक-चौराहों पर श्री निशान साहिब को पुष्पमालाएं अर्पित की गईं तथा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। सरदार छोटू सिंह ने श्री निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की, जबकि गुरु घर के सेवक मनीष मिढा ने प्रत्येक श्रद्धालु के घर के सामने वाहेगुरु से सुख-समृद्धि एवं कुशल क्षेम की अरदास की।
प्रभात फेरी के समापन के पश्चात गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते का लंगर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रभात फेरियों का समापन 23 दिसंबर को होगा। इसके उपरांत 23 एवं 24 दिसंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी सहित रांची के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 600 सहजधारी सिखों का जत्था सड़क एवं रेल मार्ग से श्री तख्त हरमंदिर साहिब, पटना (पटना साहिब) के लिए प्रस्थान करेगा। जत्था वहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित समस्त धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता के पश्चात 29 दिसंबर को रांची वापस लौटेगा।
आज की प्रभात फेरी में अर्जुन देव मिढा, सुंदर लाल मिढा, सुरेश मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, मनीष गिरधर, आशु मिढा, दिनेश गाबा, जीवन मिढा, महेंद्र अरोड़ा, दिनेश मिढा, रमेश तेहरी, प्रथम मिढा, जीतू अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, नवीन मिढा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई, अमन डावरा, राकेश घई, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, मनीष मल्होत्रा, गौरव गिरधर, निश्चय पपनेजा, पुरुषोत्तम सरदाना, संदीप पपनेजा, अमर मुंजाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे उपस्थित थे।
प्रभात फेरी के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन मूल्यों—ईमानदारी, साहस, सेवा, त्याग और प्रभु सिमरन—का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर हो उठा।
Reviewed by PSA Live News
on
1:27:00 pm
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: