ब्लॉग खोजें

विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में लंदन की सु श्री वंदना खुराना सम्मानित


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) 

नई दिल्ली / लंदन: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए लंदन निवासी श्रीमती वंदना खुराना को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन का आयोजन विश्व हिंदी परिषद द्वारा किया गया, जिसमें भारत सहित कई देशों से आए विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं हिंदी प्रेमियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में हिंदी भाषा के वैश्विक विस्तार पर गहन विचार-विमर्श किया गया।


सम्मान-समारोह के दौरान श्रीमती वंदना खुराना को हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं साहित्यिक योगदान के लिए विशेष प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के उनके प्रयासों के लिए दिया गया।

कार्यक्रम में देश-विदेश से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रवासी भारतीयों द्वारा हिंदी भाषा को जीवंत बनाए रखने का कार्य अत्यंत सराहनीय है और श्रीमती वंदना खुराना इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि लंदन में बसे समस्त हिंदी-प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।

विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में लंदन की सु श्री वंदना खुराना सम्मानित विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में लंदन की सु श्री वंदना खुराना सम्मानित Reviewed by PSA Live News on 4:02:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.