ब्लॉग खोजें

नशा मुक्त युवा - सुरक्षित और मजबूत समाज की नींव : अंबिका शर्मा


हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । 
नशा मुक्त अभियान की सदस्य अंबिका शर्मा ने कहा कि आपका एक छोटा-सा कदम भी किसी परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की ज़िम्मेदारी केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सबकी है।

शिक्षित अंबिका शर्मा इस समय पंजाब के पठानकोट जिला के गांव जंडवाल की पंचायत की पंच, सरकारी स्कूल प्रबंधक कमेटी की सदस्य व नशा मुक्त अभियान की भी सदस्य हैं । हिसार से उनका विशेष रिश्ता है। अंबिका शर्मा का कहना है कि सबसे पहले नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि “ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी।” उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर नशा मुक्त है तो वह सुरक्षित और मजबूत समाज की नींव है। एक विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका गांव लगभग नशा मुक्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को लगातार जागरूक करती रहती हैं। उनके पति राजेंद्र शर्मा भी समाज को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके दोनों बच्चे इंजीनियर हैं। आज उनकी शादी की 25 वीं सालगिरह (सिल्वर जुबली) है जिस पर हिसार प्रेस क्लब के सरंक्षक देवेंद्र उप्पल, प्रधान राज पराशर , बरवाला के प्रभारी  राजेश सलूजा व उकलाना के प्रभारी जगदीश असीजा ने उन्हें व उनके पति राजेंद्र शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपका दांपत्य जीवन यूं ही सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से पूर्ण रहे।

आप दोनों इसी प्रेम के साथ अपनी गोल्डन जुबली भी धूमधाम से मनाएं — यही हमारी शुभकामना है।

नशा मुक्त युवा - सुरक्षित और मजबूत समाज की नींव : अंबिका शर्मा नशा मुक्त युवा - सुरक्षित और मजबूत समाज की नींव : अंबिका शर्मा Reviewed by PSA Live News on 4:05:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.