ब्लॉग खोजें

वीर बाल दिवस पर गुरु नानक सत्संग सभा की भव्य प्रभात फेरी, वीर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन



रांची। 
 वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा भारतीय जनता पार्टी महानगर समिति के सहयोग से बुधवार, 24 दिसंबर को श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी सुबह 7:30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक से प्रारंभ हुई और शबद-कीर्तन, जयकारों तथा गुरु भक्ति के वातावरण के बीच गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा तक पहुंची, जहां सुबह 9:00 बजे प्रभात फेरी का विधिवत समापन हुआ।
प्रभात फेरी के दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने गुरुबाणी का उच्चारण करते हुए वीर साहिबज़ादों—बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह—के अद्भुत साहस, धर्मनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया। पूरे मार्ग में वातावरण “जो बोले सो निहाल” और गुरुवाणी के मधुर स्वर से भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री माननीय श्री संजय सेठ, विधायक श्री सी.पी. सिंह, भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष श्री वरुण साहू, हरविंदर सिंह बेदी, महामंत्री बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा सहित भाजपा रांची महानगर के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रभात फेरी में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने
“मितर प्यारे नूं हाल मुरीदां दा कहणा…”,
“सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरे कबहूं ना छोड़े खेत…”,
तथा
“वेला आ गया है दादी जुदाई दा…”
जैसे मार्मिक शबदों का गायन कर संगत को भाव-विभोर कर दिया। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि वीर साहिबज़ादों का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपील की कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों की शहादत की गाथा को देश के जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां धर्म, सत्य और राष्ट्र के लिए त्याग का महत्व समझ सकें।
वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु घर से जुड़े समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, हरविंदर सिंह बेदी, महामंत्री बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, भाजपा झारखंड प्रदेश के राकेश भास्कर, उषा पांडे, अश्विनी सुखीजा, अरुण जसूजा, रोमित नारायण एवं विनय सिंह को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आज 24 दिसंबर बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गई. सुबह 7:30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक से प्रभात फेरी की शुरुआत हुई और रास्ते भर श्रद्धालु शबद गायन करते हुए प्रभात फेरी की शक्ल में गुरुद्वारा साहब पहुंचे, जहां सुबह 9:00 बजे प्रभात फेरी की समाप्ति हुई।

             स्त्री सत्संग सभा एवं गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के इंदर मिड्ढा,रमेश पपनेजा,आशु मिड्ढा, नवीन मिड्ढा ,सुरजीत मुंजाल,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,नीता मिड्ढा,इंदु पपनेजा,बबीता पपनेजा,रेशमा गिरधर, गूंज काठपाल, मंजीत कौर, ममता थरेजा,मिताली तेहरी, मनोहरी काठपाल ने " मितर प्यारे नु हाल मुरीदां था कहणा ....." एवं " सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत पुरजा पुरजा कट मरे कबहुं ना छाड़े खेत ..." तथा " वेला आ गया हे दादी जुदाई दा, आज मुड़ के होणा नहीं तैनु दसिये किवे की होणा है...." जैसे कई शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

गुरु घर के सेवक मनीष मिड्ढा ने वीर बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रभात फेरी में साध संगत को बताया कि मुगलों ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार पर खूब अत्याचार किए और उन्हें उनका धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करने लगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया.इस समय तक गुरु गोबिंद सिंह जी के दो बड़े पुत्र मुगलों के खिलाफ लड़ाई में शहीद हो चुके थे.अंत में मुगलों ने 26 दिसंबर,1704 के दिन बाबा जोरावर साहिब और बाबा फतेह साहिब को पंजाब के सरहंद में जिंदा दीवार में चुनवा दिया. उनकी शहादत की खबर सुनकर माता गुजरी ने भी ठंडे बुर्ज में अपने प्राण त्याग दिए।

   सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की।

     सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज 24 दिसंबर को इंदर मिड्ढा और रमेश पपनेजा के नेतृत्व में हटिया पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वारा तथा हटिया स्टेशन से शाम को रवाना होगा.पटना साहिब में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्रद्धालु 29 दिसंबर को वापस रांची पहुंचेंगे।

        आज की फेरी में अर्जुन देव मिड्ढा,सुंदर लाल मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, नंद किशोर अरोड़ा,अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा, अश्विनी सुखीजा,कवलजीत मिड्ढा,राकेश गिरधर, मनीष गिरधर,किशन गिरधर,कमल धमीजा,रवि अरोड़ा,शैंकी मिढा,दिनेश गाबा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा, दिनेश मिड्ढा,रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा,रौनक ग्रोवर,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,बसंत काठपाल,हरीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह,सूरज झंडई,गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा, राकेश घई, पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल, प्रमोद चूचरा, आशीष दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,भूषण तेहरी,मनीष मल्होत्रा, जसवंत चूचरा, हर्ष आर्यन, श्वेता मुंजाल,अमर मुंजाल,गोविंद कौर,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,नेहा मिढ़ा,अंजना गिरधर,पलक थरेजा,उर्मिला खत्री,हर्षा मिढ़ा, हरनाम थरेजा, शीतल तेहरी,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,सुषमा गिरधर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,इशिका काठपाल,हरजिंदर कौर,बिमला मुंजाल,रजनी तेहरी,ममता सरदाना,रिशा मुंजाल, गूंज काठपाल, मीना गिरधर, रानी तलेजा और पायल मल्होत्रा,ममता अरोड़ा, निक्की अरोड़ा,शैली मिड्ढा, यशोदा देवी मिड्ढा समेत अन्य शामिल थे।

वीर बाल दिवस पर गुरु नानक सत्संग सभा की भव्य प्रभात फेरी, वीर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन वीर बाल दिवस पर गुरु नानक सत्संग सभा की भव्य प्रभात फेरी, वीर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन Reviewed by PSA Live News on 3:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.