जयंती की पूर्व संध्या पर मेयर प्रवीन पोपली की बड़ी घोषणा, हिसार में संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से बनेगा चौका
शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के 71 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर ऋषि नगर स्थित सैन धर्मशाला में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिसार के मेयर प्रवीन पोपली व समाजसेवी सुरेन्द्र रजलीवाल उर्फ बेदी उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता हिसार सैन सभा के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ और हरियाणा कोर कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद सरोहा ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में रागनी गायक खरक राम ने संत शिरोमणि सैन जी महाराज की वाणी और भक्ति पर आधारित रागनियों का गायन कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 होनहार युवाओं और बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज ने अपने जीवन में शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया और समाज को यह संदेश दिया कि वास्तविक उन्नति तभी संभव है जब नई पीढ़ी शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बताया कि सैन महाराज कठिन परिस्थितियों में भी योग्य और प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते थे और उनकी हर संभव सहायता करते थे। उनकी मान्यता थी कि शिक्षा का प्रकाश ही मनुष्य के भीतर समझ, विवेक और आत्मविश्वास का संचार करता है। इस अवसर पर हिसार के मेयर प्रवीन पोपली ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि शहर में संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम से एक चौक विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस चौक के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर उसकी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी तथा इसे शीघ्र ही जमीन पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। मेयर ने कहा कि संत शिरोमणि सैन जी निर्गुण भक्ति परंपरा के संत थे, जिन्होंने सहज भक्ति, सेवा, समभाव और मानवता को जीवन का आधार बनाया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोदिया, सरपंच हरिओम खरबला, बलवान डोलिया, सुरेश मोयल बालसमंदिया, रामनिवास मोयल और अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान नवीन कुमार पार्षद, डा. जितेंद्र गौड़, 360 तपा के चौधरी सुरेश मोयल, डा. सुरेन्द्र ढंढेरी, जितेन्द्र झिझरिया, इंस्पेक्टर भीम सिंह, कर्ण सिंह शाहपुर,बंसीलाल सीए, महेन्द्र सिंह बड़वा वाले, , संजय हकृवि, अशोक हरिकोट, हनुमान मोयल, विजय सैन, मनोज सैन, कुलदीप सैन, प्रवीन सैन, खरबला के सरपंच हरिओम, बलवान डोलिया, महेन्द्र खरबला, दिलबाग, बलवंत, सुरेश सेलपाड़, बड़वा से प्रवक्ता महेन्द्र सिंह, बंसी लाल सी.ए. प्रकाश बधाना, रामकिशन धीरणवास, कर्मबीर, अशोक सेलपाड़ हरिकोट, नवीन कुमार, अजीत, हिन्द कुमार गोहानी, विनोद कुमार, पवन कुमार सातरोड सहित उपस्थित रहे। इस समारोह में सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि और गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
जयंती की पूर्व संध्या पर मेयर प्रवीन पोपली की बड़ी घोषणा, हिसार में संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से बनेगा चौका
Reviewed by PSA Live News
on
11:06:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:06:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: