स्वास्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी' विषय पर ओ.एस.जी.यू में विशेषज्ञ व्याख्यान और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में एग्रीकल्चर विभाग के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी" था। विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर डॉ पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ पुनम गोयल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए संदेश दिए कि प्रकृति ने हमें जो सबसे बहुमूल्य उपहार दिया है, वह है 'मृदा'।धरती हमें भोजन, वस्त्र और आश्रय प्रदान करती है। विश्व मृदा दिवस हमें याद दिलाता है कि यदि हमने आज अपनी धरती की देखभाल नहीं की, तो कल भोजन सुरक्षा का संकट खड़ा हो सकता है। आप सभी का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्रप्रसाद एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार के सहायक प्राध्यापिका डॉ. ममता खपियर ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। डॉ. ममता ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में छात्रों को शहरीकरण के दौर में मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शहर की नींव स्वस्थ मिट्टी पर ही टिकी है। व्याख्यान में कुल 140 छात्रों की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान एक विशाल मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 70 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए शहरी खेती, ग्रीन सिटी, कम्युनिटी गार्डन, रूफटॉप गार्डन, मृदा संरक्षण, किचन गार्डनिंग और वर्मी कंपोस्टिंग से संबंधित 14 विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ एन पी कौशिक, प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर व विद्यार्थी कल्याण के डीन डॉ राकेश धीमान उपस्थित रहे। आए हुए गणमान्य ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इन आधुनिक तकनीकों को अपनाने और शहरों में अधिक से अधिक प्रचारित करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में बीएससी एग्रीकल्चर के तृतीय वर्ष की हीना और आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 'मृदा संरक्षण' मॉडल के लिए मनोज और माधव को दूसरा स्थान मिला, जबकि 'कम्युनिटी गार्डन' मॉडल के लिए माही और निखिल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनील बैंदा ने अदा करते हुए निष्पक्ष फैसला सुनाया। एग्रीकल्चर विभाग के डीन डॉ. पवित्रा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि कामना करी और आगे भी इसी तरह के मॉडल्स तैयार करने के लिए प्रेरित किया। मॉडल निर्माण गतिविधियों का सफल समन्वय श्री दानिश और डॉ. अनु शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि संकाय के सदस्य, डॉ. मोनिका, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. रवीना, सुश्री शाइनी, श्री दानिश और सुश्री अंजलि मौजूद रहीं।
स्वास्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी' विषय पर ओ.एस.जी.यू में विशेषज्ञ व्याख्यान और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
11:12:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:12:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: