ब्लॉग खोजें

सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में जगदीश अरोड़ा सुपरिडेंट ने मनाया जन्मदिन


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) । 
करनाल के सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर  मे  करनाल निवासी जगदीश अरोड़ा (रिटायर्ड सुपरिडेंट) का जन्मदिन सादगी और सम्मानपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ, सक्रिय और दीर्घायु जीवन की कामना की।

जगदीश अरोड़ा जी, शिक्षा जगत में प्रतिष्ठित व्यक्तित्व प्रिंसिपल विजय रानी के जीवनसाथी हैं। वे मिलनसार स्वभाव, सकारात्मक सोच और सामाजिक सहभागिता के लिए जाने जाते हैं। सीनियर सिटिजन डे केयर  में उपस्थित सदस्यों ने उनके अनुभव, मार्गदर्शन और समाज के प्रति योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान आत्मीय वातावरण रहा, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों ने आपसी संवाद, स्नेह और सम्मान के साथ जन्मदिन को स्मरणीय बनाया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर स्वस्थ जीवन की कामना की।

डे केयर सेंटर में जगदीश जी के मित्र मदन मोहन गिरधर, गुरमीत सिंह, जगदीश चावला, श्री सेठी, राजेश वर्मा, विष्णु शर्मा, हरि नारायण शर्मा, श्री कालरा, श्री अरोड़ा जी, इंदर मोहन अरोड़ा, श्री सचदेवा जी, श्री हरबंस लाल शर्मा, श्री ओढ़ी जी तथा श्री ढींगरा जी जन्मदिन की बधाई देने पहुँचे और उन्होंने दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में जगदीश अरोड़ा सुपरिडेंट ने मनाया जन्मदिन सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में जगदीश अरोड़ा सुपरिडेंट ने मनाया जन्मदिन Reviewed by PSA Live News on 4:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.