ब्लॉग खोजें

बरवाला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का होली होम पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण


हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । 
बरवाला स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (नहर कोठी) के विद्यार्थियों ने ट्विनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत होली होम पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस उद्देश्यपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता सुमन सलूजा ने किया।

भ्रमण के दौरान होली होम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका मैडम हिना सेतिया ने विद्यार्थियों को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, अनुशासन व्यवस्था तथा विभिन्न सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कक्षाओं, शिक्षण संसाधनों, गतिविधि आधारित शिक्षा प्रणाली और विद्यालय की कार्यशैली को निकट से देखा और समझा।

इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद, परिचय और अनुभव साझा करने का सार्थक मंच भी मिला। इस पारस्परिक संवाद से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, टीमवर्क तथा सामाजिक समझ का विकास हुआ। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रेनू कुमारी एवं रीमा रहेजा ने सहयोगी शिक्षिकाओं के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान हिंदी प्रवक्ता सुमन सलूजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्विनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, ताकि वे अन्य विद्यालयों की शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और नवाचारों से सीख लेकर अपने व्यक्तित्व और शैक्षणिक विकास को सशक्त बना सकें।

होली होम पब्लिक स्कूल के प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा भविष्य में ऐसे और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।

बरवाला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का होली होम पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण बरवाला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का होली होम पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण Reviewed by PSA Live News on 4:46:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.