ब्लॉग खोजें

पश्चिम सिंहभूम जिले के युवा रघुनाथ बिरुवा का संयुक्त राष्ट्र संघ के यून वॉलेंटियर के लिए हुआ चयन


चाईबासा ।
पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी निवासी युवा रघुनाथ बिरुवा का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के यून वॉलेंटियर के लिए चयनित किया गया है। बिरुवा यूएनडीपी के अंतर्गत वॉलेंटियर के रूप में अपना योगदान देंगे। विदित हो की रघुनाथ बिरुवा, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर्गत मंझारी प्रखंड के बड़ा-लागड़ा गांव के स्थायी निवासी हैं। वे "हो" आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं और वर्तमान में भुवनेश्वर में इतिहास विषय में पीएचडी शोधकर्ता के तौर पर अध्ययनरत हैं। रघुनाथ बिरुवा द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास स्नातकोत्तर विभाग से अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की गई हैं। दो बार इतिहास में यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की गई हैं। प. सिंहभूम से ट्राइबल माइग्रेशन जैसे राष्ट्रीय शोध पर भी काम कर चुके हैं।

पश्चिम सिंहभूम जिले के युवा रघुनाथ बिरुवा का संयुक्त राष्ट्र संघ के यून वॉलेंटियर के लिए हुआ चयन पश्चिम सिंहभूम जिले के युवा रघुनाथ बिरुवा का संयुक्त राष्ट्र संघ के यून वॉलेंटियर के लिए हुआ चयन Reviewed by PSA Live News on 3:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.