ब्लॉग खोजें

ग्रामीण महोत्सव शिविर का किया गया आयोजन


संवाददाता - रंजीत कुमार। 

चतरा ।  प्रतापपुर प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार रोड में शुक्रवार को ग्रामीण महोत्सव शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को कार खरीदने पर 15000 का ऑफर दिया जा रहा है। हज़ारीबाग़ ऑफिस से आये तिवारी ने बताया वैसे लोग जो किसान हैं उनके लिए खास ऑफर हैं।। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार एस आई कमल यादव प्रतापपुर मुखिया रिना देवी व हुमाजांग भावी मुखिया प्रत्याशी पंकज कुमार उपस्थित थे। सभी अतिथियों को बुके औऱ सॉल देकर सम्मानित किया गया।।मौके अन्य कई लोग भी उपस्थित थे । 


ग्रामीण महोत्सव शिविर का किया गया आयोजन ग्रामीण महोत्सव शिविर का किया गया आयोजन Reviewed by PSA Live News on 7:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.