ब्लॉग खोजें

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के RIMS में भर्ती होते ही उड़ने लगी जेल मैन्युअल की धज्जियां


 रांची ।
 चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के RIMS में भर्ती होते ही जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ने लगी हैं। पेइंग वार्ड में भर्ती लालू को गुरुवार को दांत के इलाज के लिए एंबुलेंस से डेंटल कॉलेज ले जाया गया। उनके साथ पूर्व विधायक भोला यादव भी एंबुलेंस में थे। भोला यादव ने जेल प्रशासन से मिलने की अनुमति नहीं ली थी। इससे पहले मंगलवार को भी भोला एंबुलेंस में डेंटल कॉलेज तक साथ गए थे। इस संबंध में जब जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछा तो उन्होंने बताया कि दो दिन में किसी को भी लालू से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के RIMS में भर्ती होते ही उड़ने लगी जेल मैन्युअल की धज्जियां राजद प्रमुख लालू प्रसाद के RIMS में भर्ती होते ही उड़ने लगी जेल मैन्युअल की धज्जियां Reviewed by PSA Live News on 7:30:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.