ब्लॉग खोजें

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर


 रांची । 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।प्रार्थी शिव शंकर शर्मा की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने साहिबगंज में लीज आवंटित कराया है। इसके साथ ही वे एक निजी खनन कंपनी में परिवहन का काम भी करते हैं।याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू अपने राजनीतिक प्रभाव का फायदा उठाकर यह सारा व्यवसाय कर रहे हैं। इसलिए इनकी संपत्ति की जांच सीबीआई से कराई जाए।वहीं पीआईएल में यह भी कहा गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू जिस पद पर हैं वह उसकी अहर्ता पूरी नहीं करते। इसलिए इन्हें मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के पद से हटाया जाना चाहिए। बता दें कि शिव शंकर शर्मा ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर भी जनहित याचिका दाखिल की है।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर Reviewed by PSA Live News on 12:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.