संवाददाता - सुजीत कुमार मिश्रा ।
मधुबनी । करोना महामारी के कारण लोगों ने जाम तो गंवाई ही है, इसके अलावा देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हुआ है। इस महामारी के दौर में, देश में लंबे समय तक तमाम शिक्षा संस्थान बंद रहे हैं, फिर चाहे वह स्कूल हो या फिर कॉलेज । ऐसे में उन छात्रों के कैरियर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, उनके भविष्य को लेकर हर जगह चिंता जताई जा रही है। इसी चिंता के बीच संदीप फाउंडेशन, श्री राम पॉलिटेक्निक, सिजौल मधुबनी से उत्साह बढ़ाने वाली खबर आ रही है। संस्थान के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट मिसाल पेश किया है। संस्थान में डिप्लोमा कर रहे फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन कामयाबी हासिल की है । उनका शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो गया है । संस्थान के अध्यक्ष डॉ० संदीप झा ने कहा कि, इस साल के प्लेसमेंट की जानकारी देकर हम काफी खुश हैं । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस कामयाबी के लिए शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा कि इस संस्थान में विभिन्न स्तर से शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया एवं बेहतर करने की दिशा में लगातार कोशिश हो रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है । यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम के साथ ही संस्थान से जुड़े शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है । बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही यहां से डिप्लोमा कर रहे छात्र-छात्राओं के सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम 'स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन' के द्वारा शत-प्रतिशत प्रथम-श्रेणी से उत्तीर्ण होने की घोषणा की थी । वैसे प्लेसमेंट के मामले में इस संस्थान का ट्रैक रिकॉर्ड पूर्व में भी बेहतरीन रहा है। इस बार भी सभी छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर नामचीन कंपनी 'बेस्ट कोकी ऑटोमेटिव बिलासपुर हरियाणा, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्टर लिमिटेड (पी०जी०ई०एल०)सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, फुजियामा पावर सिस्टम- इकोटेक एक्सटेंशन, जीआर,नोएडा (यूपी)' में हुआ है। इसमें खास बात यह रहा कि चयनित छात्र-छात्राओं में कई का चयन एक से अधिक कंपनी में भी हुआ है ।
इस करोना काल में संदीप फाउंडेशन, श्री राम पॉलिटेक्निक सिजौल, मधुबनी से डिप्लोमा कर रहे फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत केंपस सेलेक्शन उल्लेखनीय है ।

कोई टिप्पणी नहीं: