राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने फिर तांडव मचाया है।इस बार खून की होली खेली है।अपराधियों ने भाई बहन की हत्या कर शहर में हड़कम्प मचा दिया है।जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की कोशिश की,अपराधियों के हमले में भाई बहन की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि अपराधियों के हमले में माँ चंदा देवी बुरी तरह से घायल हो गई जबकि उनकी 17 साल की बेटी श्वेता कुमारी और 14 साल के बेटे ओम की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार चंदा देवी के पति संजीव दुबई में रहते हैं चंदा देवी अपने बेटा और बेटी के साथ जनक नगर स्थित घर में रहा करती थी घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। एफएसएल की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
एक बार फिर राजधानी रांची में अपराधियों ने मचाया मौत का तांडव
Reviewed by PSA Live News
on
10:52:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: