ब्लॉग खोजें

सातवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए विनय महतो

रांची। विनय महतो को उसकी सातवीं पुण्य तिथि पर उसकी माता कशीला देवी और पिता मनबहाल महतो ने याद करते हुए यह तस्वीर साझा की है। विनय की हत्या आज ही दिन सफायर इंटरनेशनल स्कूल, तुपुदाना, के प्रांगण में हो गयी थी। इस हत्याकांड में स्कूल की शिक्षिका नाज़िया हुसैन के पूरे परिवार को हिरासत में लिया गया था। सम्प्रति हत्या की जांच झारखण्ड उच्च न्यायालय के के बाद सीबीआई द्वारा की जा रही है। अभी कुछ ही दिन पहले इस स्कूल का नाम बदल कर सफायर ग्लोबल स्कूल कर दिया गया है।
सातवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए विनय महतो सातवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए विनय महतो Reviewed by PSA Live News on 9:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.